रामलीला समिति के संरक्षक बने अयोध्या नाथ स्वामी

नगर रामलीला समिति की कार्यकारिणी टीम अयोध्या नाथ स्वामी से मिली

अयोध्या नाथ स्वामी ने नगर रामलीला समिति के संरक्षक बनाए जाने पर जताई सहमति




शारदीय नवरात्र के अवसर पर रमना के रामलीला मैदान में होगा 18 दिवसीय रामलीला

आरा,2 सितंबर. शारदीय नवरात्र के अवसर पर शहर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले 18 दिवसीय रामलीला को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में नगर रामलीला समिति के कार्यकारिणी टीम रविवार को शहर के बडी मठिया में जाकर लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी के शिष्य अयोध्या नाथ स्वामी से मुलाकात की. इस दौरान नगर रामलीला समिति के कार्यकारिणी टीम ने अयोध्या नाथ स्वामी को भगवान श्रीराम का पट्टा एवं फोटो देकर सम्मानित किया. कार्यकारिणी टीम ने उनसे नगर रामलीला समिति के संरक्षक बनने का आग्रह किया, जिस पर स्वामी जी ने अपनी सहमति जताई.

इस दौरान सियापति रामचंद्र की जय एवं पवनसुत हनुमान की जय का जयकारा लगाया गया. इस मौके पर नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, सचिव विष्णु शंकर, कोषाध्यक्ष मेजर (सेनि) राणा प्रताप सिंह, संरक्षक मंडल के रामकुमार सिंह, अवधेश कुमार पांडेय, शंभू चौरसिया, कृष्ण कुमार, ओपी कश्यप समेत अन्य लोग मौजूद रहें.

pncb

Related Post