धुआं रहित गांव बनाने के लिए मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन

By pnc Oct 5, 2016

शाहपुरप्रखंड के गौरा गांव में इंद्रावती इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा शिविर लगाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब बीपीएल धारी परिवारों के बीच मुफ्त कनेक्सन दिया गया.शिविर का उद्घाटन शाहपुर प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी द्वारा कनेक्शन लाभुको को वितरण कर किया गया.इस अवसर पर एजेंसी के प्रबंधक अवध किशोर ने कहा कि उपलब्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रो के गांवों  में गरीबो को मुफ्त कनेक्शन देकर चरणबद्ध तरीके से धुआं रहित गांव बनाने का लक्ष्य है.शिविर में सुनील साह, राजेश ठाकुर,संतोष ओझा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

00776686-9af3-4a87-a212-78e07e250957




By pnc

Related Post