स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर पटना कमिश्नर ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई जिसमें पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के संबंध में कई अहम बातों पर चर्चा हुई. दरअसल नागरिकों के सुझाव, टूरिज्म के स्कोप वाली जगहों की पहचान और नागरिक सुविधाओं को लेकर अर्बन डेवलपमेंट एंड प्लानिंग विभाग ने पटना कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया है. इसी को लेकर ये बैठक बुलाई गई थी.
मीटिंग में सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद कमिश्नर आनंद किशोर ने निर्देश दिया कि पटना की भौगोलिक संरचना और शहर के विस्तार को देखते हुए रेट्रोफिटिंग हेतु उपलब्ध संभावित ऑप्शंस पर गौर किया जाए और इससे संबंधित पूरी जानकारी अगली मीटिंग में रखी जाए. अगली मीटिंग में स्मार्ट प्रोजक्ट पर काम कर रही कंपनी को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट, स्मार्ट वेंडिंग जोन और अन्य बातों का ध्यान रखा जाए. इस इस बैठक में पटना नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, अपर नगर आयुक्त कपिल अशोक SPUR की टीम लीडर श्रीपर्णा अय्यर और परामर्शी संस्था मेसर्स आर्की टेक्नो के सदस्य शामिल थे.