स्मार्ट सिटी प्लान में नागरिक सुविधाओं पर जोर

By Amit Verma Mar 2, 2017

स्मार्ट सिटी मिशन योजना में नागरिक सुविधाओं को प्राथिमकता मिलेगी. स्मार्ट सिटी ड्राफ्ट प्लान में गुरुवार को एक अहम बैठक में मुख्य सचि अंजनी कुमार सिंह ने सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात पर ज्यादा जोर देने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्मार्ट सिटी पर पटना कमिश्नर ने एक डेमो पेश किया जिसमें प्रस्तावित योजनाओं को लेकर सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव से उनकी राय मांगी गई.




प्रोजेक्ट में पेश मुख्य बातें-

शहरी इलाके की सड़कों की चौड़ाई 60 फीट की जाएगी.

पाथ वे साफ सुथरा रहे ताकि आवागमन और इमरजेंसी के दौरान बचाव आसानी से हो सके

पहाड़ी(प्रस्तावित ISBT) और गंगा एक्सप्रेस वे को ध्यान में रखकर सामंजस्य बनाया जाए.

एक Integrated Control and Command Centre (ICCC) जिसकी अपनी एक 6 मंजिला इमारत हो.

ट्रैफिक पुलिस और बैरक के लिए आवास की जगह डीएम चिन्हित करेंगे.

कम से कम 80 फीसदी भाग में ग्रीनरी हो.

इसके अलावा स्मार्ट रोड, बस स्टॉप, हेरिटेज बिल्डिंग्स आदि का भी जिक्र इसमें किया गया है.

 

 

Related Post