70 की उम्र में हजारों फीट की ऊंचाई से लगायी छलांग

छत्तीसगढ़, 21 मई. 50 की उम्र के बाद किसी भी व्यक्ति की उर्जा लेवल कम हो जाये तो कोई अचंभित करने वाली बात नही लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि 70 की उम्र में आप आसमान से छलांग लगाएंगे? हैरत हुई न सुनकर कि 60 के बाद तो अमूमन लोग औसतन अपने उम्र की आखिरी गिनती ही गिनने लगते हैं लेकिन 70 की उम्र में अपने फिटनेस का कोई परिचय आसमान में छलांग लगा कर दे तो उसे क्या कहेंगे? जी हाँ हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव की. उम्र के 70वें पड़ाव पर भी उन्होंने अपने फुर्ती का परिचय देते हुए स्काई डाइविंग कर हर किसी को हैरत में डाल दिया है.




उन्होंने अनोखा कारनामा हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगा कर किया है. स्काई डाइविंग करते हुए उन्होंने अपना वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है और लिखा है कि आकाश की कोई सीमा नहीं होती. जिसके बाद देखने वालों की आंखे खुली की खुली रह गयी हैं. उनके इस वीडियो को देखकर छतीसगढ़ के CM ने भी कॉमेंट किया है साथ ही उसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा है- ‘वाह महाराज, कमाल कर दिए. हौसले यूं ही बुलंद रखे. शुभकामनाएं.

हजारों फीट की ऊंचाई से वे छलांग लगाते हुए और पैराजंपिंग करते हुए वे इस वीडियो में नजर आ रहे हैं, जिसे वे काफी एन्जॉय भी करते दिख रहे हैं. उनके इस रोमांचक वीडियो को देखने के बाद उनके प्रशंसकों से लेकर हेल्थ के लिए सजग रहने वालों की प्रतिक्रिया लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव है.

बता दें कि हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग
लगाने वाले श्री सिंह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से विधायक हैं जो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. वे इस वक्त ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं.

PNCB

Related Post