युवाओं के कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा के लिए बड़ा दिन

  • राज्य के युवाओं के कुशल बनाये जाने और उनके उत्तरोत्तर विकास हेतु श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत संचालित निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण निरंतर क्रियाशील है| श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले युवाओं के सार्वभौमिक विकास में कौशल का होना नितांत आवश्यक होता है, जिसको पटल पर लाने के लिए श्रम संसाधन विभाग बिहार कृतसंकल्पित है| जिससे प्रदेश के युवा अपने कौशल का विकास कर अपने लिए रोजगार और स्वरोजगार, देश और विदेश में असानी से प्राप्त कर सकें.
  • इसी उदेश्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, सभी जिलों के आई. टी. आई. में समुचित सुविधा के साथ सम्पूर्ण तकनिकी यंत्रों की व्यवस्था की जा रही है| जिसका परिणाम है कि कल दिनांक 5 मई 2022 को मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा विभिन्न जिलों के 29 आई टी आई प्रशिक्षण संस्थानों के नवनिर्मित भवनों/छात्रावासों का उद्घाटन किया जायेगा| जो निम्नवत है:-
  • 1) बक्सर जिले में सात निश्चय योजना के तहत डुमराँव अनुमंडल में कुल 1954.00 लाख रूपये से निर्मित, नवस्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डुमराँव के भवन का उद्घाटन|
    2) सुपौल जिले में सात निश्चय के तहत कुल 1939.00 लाख रूपये से निर्मित, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज, सुपौल के भवन का उद्घाटन|
    3) बांका जिले में सात निश्चय के तहत कुल 1710.00 लाख रूपये से निर्मित, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बांका के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ कैन्टीन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग कार्य का उद्घाटन।
    4) गोपालगंज जिले में सात निश्चय योजना के तहत कुल 1898.00 लाख रूपये से निर्मित, नवस्थापित महिला आई0टी0आई0, गोपालगंज के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल कैन्टीन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग कार्य का उद्घाटन।
    5) कुल 1888.00 लाख रूपये से निर्मित अररिया जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अररिया का निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    6) कुल 1824.00 लाख रूपये से निर्मित, खगड़िया में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोगड़ी, खगड़िया का निर्माण कार्य का उद्घाटन|
    7) खगड़िया जिले में कुल 1824.00 लाख रूपये से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खगड़िया का निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    8) भागलपुर जिले में सात निश्चय योजना के तहत कुल 1792.00 लाख रूपये से निर्मित नवस्थापित आई0टी0आई0, नवगछिया, भागलपुर के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल कैन्टीन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग के निर्माण कार्य का उद्घाटन|
    9) कुल 1775.00 लाख रूपये से निर्मित, आरा जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिहियाँ, भोजपुर का निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    10) कुल 1758.00 लाख रूपये से निर्मित, बेगूसराय जिले में सात निश्चय के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया, बेगूसराय के निर्माण कार्य का उद्घाटन|
    11) कुल 1682.00 लाख रूपये से निर्मित, दरभंगा जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विरौल, दरभंगा के निर्माण कार्य का उद्घाटन|
    12) कुल 1680.00 लाख रूपये से निर्मित, गोपालगंज जिले में हथुआ के अरना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    13) कुल 1618.00 लाख रूपये से निर्मित, मधुबनी जिलान्तर्गत प्रखंड लदनियाँ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जयनगर के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    14) कुल 1606.00 लाख रूपये से निर्मित, पूर्वी चंपारण जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चकिया (केसरिया) के निर्माण कार्य का उद्घाटन|
    15) कुल 1592.00 लाख रूपये से निर्मित, पश्चिमी चंपारण जिले में सात निश्चय के तहत महिला आ0टी0आई0, बेतिया के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    16) कुल 1542.00 लाख रूपये से निर्मित, समस्तीपुर जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    17) कुल 1517.00 लाख रूपये से निर्मित, सहरसा जिले में सात निश्चय के तहत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहरसा के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    18) कुल 1950.00 लाख रूपये से निर्मित, सहरसा जिले में जिलान्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    19) कुल 1792.00 लाख रूपये से निर्मित, भागलपुर जिले के नवगछिया में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    20) कुल 1510.00 लाख रूपये से निर्मित, मधुबनी जिलान्तर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    21) कुल 1426.00 लाख रूपये से निर्मित, नवादा जिले में महिला आौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    22) कुल 1313.00 लाख रूपये से निर्मित, सीतामढ़ी जिले में पूर्व में स्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीतामढ़ी में नये प्रशासनिक एवं कर्मशाला भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    23) कुल 1222.00 लाख रूपये से निर्मित, बांका जिलान्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रखंड बौंसी, कुडरां पंचायत, बांका के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    24) कुल 498.00 लाख रूपये से निर्मित, शेखपुरा जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा के परिसर में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    25) कुल 491.00 लाख रूपये से निर्मित, जहानाबाद जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जहानाबाद के परिसर में 100 शैययावाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    26) कुल 489.00 लाख रूपये से निर्मित, नालन्दा जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हिलसा के परिसर में 100 शैययावाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    27) कुल 480.00 लाख रूपये से निर्मित, अरवल जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (शिवनगर), अरवल में 100 शैययावाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    28) कुल 475.00 लाख रूपये से निर्मित, गया जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महकार, गया में 100 शैययावाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
    29) कुल 473.00 लाख रूपये से निर्मित, मुंगेर जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तारापुर के परिसर में 100 शैययावाले पुरूष छात्रावास भवन का निर्माण कार्य।
    इसके साथ कुल 9698-95 लाख रूपये से बनाये जाने वाले 6 आई टी आई का शिलान्यास भी कल ही माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जायेगा, जो निम्नवत है:
    1) समस्तीपुर जिले में राज्य सरकार के सात निश्चय के तहत नवस्थपित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दलसिंहसराय में कुल 2303.98 लाख रूपये से निर्मित होने वाले प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल, कैंटिन ब्लॉक, प्राचार्य आवास, उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, पहुंच पथ, स्थल विकास, फर्नीचर एवं फनिर्शिंग कार्य का शिलान्यास।
    2) पटना जिले में कुल 2642.33 लाख रूपये से निर्मित होने आई0 टी0 आई0, पटना सिटी का शिलान्यास।
    3) पटना जिले में कुल 1597.00 लाख रूपये से निर्मित होने वाले दानापुर, आई0 टी0 आई0, पन्हारा, नौबतपुर, पटना का शिलान्यास.
    4 नवादा जिले में कुल 1377.00 लाख रूपये से निर्मित होने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौवाकोल का शिलान्यास.
    5 वैशाली जिले में कुल 1510.00 लाख रूपये से निर्मित किये जाने वाले हाजीपुर बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर (वैशाली) का शिलान्यास.
    6 समस्तीपुर जिला में कुल 268.64 लाख रूपये से निर्मित किये जाने वाले महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर के परिसर में 50 शैयया वाले महिला छात्रावास का शिलान्यास|

pncb




By dnv md

Related Post