बड़ी खबर: छठे चरण के तहत एक बार फिर काउंसलिंग का मिला मौका

By dnv md Mar 1, 2023 #BIHAR TEACHER #counciling

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है शिक्षा विभाग से. शिक्षा विभाग ने एक बार फिर छठे चरण के तहत नगर, प्रखंड एवं पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग का मौका अभ्यर्थियों को दिया है. 17 से 20 मार्च तक काउंसलिंग होगी और सर्टिफिकेट जांच के बाद 25 से 28 मार्च तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक प्राथमिक शिक्षकों के बाकी बचे पदों पर काउंसलिंग होगी 17 और 18 मार्च को नगर और प्रखंड नियोजन इकाइयों में जबकि 20 मार्च को पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग होगी. कक्षा 6 से 8 के लिए नगर और प्रखंड नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग जिला मुख्यालय में होगी जबकि कक्षा 1 से 5 के लिए नगर और प्रखंड इकाइयों की काउंसलिंग 18 मार्च को जिला मुख्यालय में होगी. वहीं पंचायत नियोजन इकाइयों में कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग 20 मार्च को प्रखंड मुख्यालय में होगी.

File Pic

आपको बता दें कि लगभग एक साल से सातवें चरण की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं और इन सब के बीच जब नई नियोजन नियमावली आने की बात कही जा रही थी तब अचानक शिक्षा विभाग ने छठे चरण के तहत उन नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग का मौका फिर से दिया है जहां किसी वजह से काउंसलिंग नहीं हो पाई या काउंसलिंग रद्द हो गई थी.




शिक्षा विभाग की अधिसूचना में इसे छठे चरण के तहत आखरी और विशेष काउंसलिंग नाम दिया गया है. आपको याद दिला दें कि छठे चरण में लगभग 94000 प्राथमिक शिक्षकों के पद भरे जाने थे लेकिन महज लगभग 43000 पदों पर ही बहाली हो पाई. 50 % से ज्यादा पद छठे चरण के तहत खाली रह गए.

pncb

By dnv md

Related Post