आग ने मचाया झोपड़ी में तांडव, दो युवक बाल-बाल बचे

ग्रामीणों ने बचाई दो युवकों की जान, लेकिन मवेशी नही बचे




आरा, 7 जून(ओ पी पांडेय). तपती गर्मी और आसमान से बरसती तन को जलाने वाली धूप आग से कम नही है लेकिन इस तपती झुलसा देने वाली गर्मी में अगर आग की एक चिंगारी भी कहीं से आ जाये तो उसके भयावहता की कल्पना की जा सकती है. भोजपुर में बुचवार की दोपहर ऐसी ही घटना घटी जिसने बेजुबान मवेशियों की बलि ले ली. घटना पीरो ब्लॉक का है. भोजपुर ।जिले के अगिआंव बाजार थाना के अमेहता पंचायत के बसडीहां गाँव मे बुधवार को दोपहर में श्रीभगवान पासवान के मड़ई में अचानक से आग लग गयी, जिसमें 6 मवेशी बुरी तरह जल कर मर गयी. मेरी हुई मवेशियों में 6 बकरी हैं जबकि बुरी तरह घायल मवेशियों में एक बकरी का बच्चा और 3 भैंस शामिल है.

मिली जानकारी के अनुसार श्रीभगवान पासवान के भाई कमला पासवान अपने एक हित के साथ अपने घर के पीछे स्थित मड़ई में सोए हुए थे. बीती रात बारात से वापस आने के बाद वे दोपहर में अपने मड़ई में सो रहे थे. गांव के पच्छिम दिशा में इनका मड़ई है. दोपहर लगभग 1.30 बजे के आसपास इनके मड़ई से आग की लपटें जब आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो वे मड़ई की ओर दौड़े जहाँ मवेशी भी बंधे हुए थे. ग्रामीणों ने कमला पासवान और उनके साथ सोये व्यक्ति को मड़ई में बेफिक्र सोते देखा तो उन्हें जगाया. नींद से हड़बड़ा कर उठे कमला पासवान इससे पहले कि कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया.

ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझा तो लिया गया लेकिन इस बीच मवेशी बुरी तरह आग में झुलस कर मर गए. हल्ला की आवाज सुनकर श्रीभगवान पासवान भी बाहर आये तो उन्होंने यह विकराल नजारा देखा. कमला और उनके हित तो बच गए लेकिन उनके मड़ई की शोभा बढ़ाने वाले मवेशी जलकर मड़ई को वीरान कर गए. आगलगी की इस घटना ने सबको अवाक कर दिया है. मड़ई में लगी आग की धाह से मड़ई के पास स्थित श्रीभगवान पासवान के ही एक अन्य भाई धनजी पासवान का घर भी इस आग की चपेट में आ गया है. हालांकि यहाँ किसी तरह के जानमाल का नुकसान तो नही हुआ है लेकिन कुछ कपड़े और कुछ घरेलू सामान जलकर खाक हो गए हैं.

श्रीभगवान पासवान अपने दो भैंसों को बेचने के लिए अभी 2-4 दिन पहले ही सौदा किये थे. भैंसों की आग से झुलसी स्थिति को देखकर उनके मुंह से आवाज नही निकल रही है. बच्चे हुए मवेशी भी इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनका बचना मुश्किल लग रहा है.

आगलगी की घटना कैसे हुई अभी तक कुछ पता नही चल पाया है. ग्रामीणों की जमात इस घटना पर घटना स्थल पर है जो आहत परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हुए है. घटना की सूचना अगिआंव बाजार थाने को दे दी गयी है. अगिआंव बाजार प्रभारी ने बताया कि मवेशियों का प्राथमिक इलाज कराया जा रहा है. आग की घटना खाना बनाने के क्रम में चिंगारी के उड़ने से हो सकता है. किसी तरह के शॉट सर्किट की घटना नही है.

Related Post