पूर्वी चम्पारण में चकिया प्रखंड के सीताकुंड का होगा पुनर्विकास
पटना।। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत चकिया प्रखंड के सीताकुंड का पुनर्विकास किया जाएगा. इस हेतु ₹13,10,44,400 (तेरह करोड़ दस लाख चौवालिस हजार चार सौ रूपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किस्त के रूप में राशि ₹6,55,22,200 (छः करोड़ पचपन लाख बाईस हजार दो सौ रूपये) की निकासी एवं व्यय की भी स्वीकृति प्रदान की गई है.
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत इस स्थल पर कैफेटेरिया, प्रवेश-द्वार, चाहरदिवारी, शौचालय ब्लॉक तथा दुकानों का निर्माण एवं साइट के विकास संबंधित अन्य कार्य किया जायेगा. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है.योजना को औपचारिक प्रक्रियाओं के उपरांत आगामी 18 माह में पूर्ण किया जायेगा.
pncb