कल्पना के अलबम ‘चंपारण सत्याग्रह’ का लोकार्पण
कल्पना ने भोजपुरी संस्कृति को जनमानस के बीच पहुंचाया : शिवचंद्र राम भोजपुरी लोकगीतों में चंपारण सत्याग्रह की आत्मा : कल्पना कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने पटना के होटल कौटिल्या में बॉलीवुड व भोजपुरी सिंगर कल्पना पटोवारी का महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह पर आधारित एक अलबम ‘चंपारण सत्याग्रह’ का लोकार्पण किया . इस दौरान उन्होंने कहा कि कल्पना ने अपनी आवाज से बिहार व भोजपुरी संस्कृति को दुनियाभर के जनमानस के बीच पहुंचाया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल के मौके पर जहां राज्य सरकार के कई विभाग अपने स्तर से काम कर रही है, वहीं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से भी कई आयोजन किए जाएंगे. विभाग कार्यशाला, विरासत यात्रा और फिल्म प्रदर्शन के जरिए गांधी जी की चंपारण सत्याग्रह को लोगों के बीच प्रस्तुत करेगी. कल्पना पटोवारी ने कहा कि भोजुपरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए अपने म्यूजिकल प्रयास के तीसरे चरण में उन्होंने ‘चंपारण सत्याग्रह’ की परिकल्पना की, जो अब सबके सामने है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी चंपारण सत्याग्रह की मूल आत्मा थी. महात्मा गांधी का पूरा जीवन अनुकरणीय है. उनका यह प्रयास इस प्रयास का हिस्सा है ताकि आज की पीढी उनके योगदान को कृतज्ञतापूर्वक याद कर सके.
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed