आज भी देशभर के 26 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की छापेमारी




आज भी चल रही है जांच

50 करोड़ रुपए की वित्तीय गड़बड़ी में पटना के बिल्डर पर आईटी छापे

ललन सिंह के करीबी है गब्बू सिंह और अरविन्द सिंह

बिल्डर और सरकारी ठेकेदार गब्बू सिंह और उनके सहयोगी अरविन्द सिंह पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया. आयकर की टीम ने सुबह ही गब्बू सिंह, अरविन्द सिंह और उनके सहयोगियों के पटना में 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. पटना के अलावा दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा में भी आयकर की टीमों ने कार्रवाई की है. आयकर की यह कार्रवाई 26 ठिकानों पर चल रही है जिनमें 26 टीमें लगाई गई हैं. पटना में गब्बू सिंह के बोरिंग रोड स्थित मेसर्स गोविन्दा कंस्ट्रक्शन, शिवपुरी स्थित उनके आवास, एक्जीबिशन रोड स्थित होटल सहित पटेल नगर स्थित अरविन्द सिंह के ठिकाने के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई. आज सुबह से एक बार फिर आयकर के अधिकारियों को  गब्बू सिंह के ठिकानों से आयकर की टीम को वित्तीय अनियमितता से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं. यह 50-60 करोड़ या उससे अधिक हो सकती है. इसके अलावा आयकर की टीम द्वारा अलग-अलग ठिकानों से देर शाम तक करीब 60 लाख कैश बरामद किए जाने की बात कही जा रही है. 2-3 बैंक लॉकर का भी पता चला है.

गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर की टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो शिवपुरी में उन्होंने एक गाड़ी को ट्रैक किया. सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी गब्बू सिंह के घर से निकली थी. आयकर की टीम ने गाड़ी को रूकवा कर जब उसकी जांच की तो कुछ अहम दस्तावेज उसके हाथ लगे. गब्बू सिंह की पहचान सिर्फ एक बड़े कांट्रैक्टर के तौर पर ही नहीं है. ब्यूरोक्रेसी और राजनीतिक गलियारों में भी उनके रसूख की चर्चा होती है. आयकर की टीम गब्बू सिंह की कंपनी गोविन्दा कंस्ट्रक्शन में निवेश की भी पड़ताल कर रही है. सूत्रों के अनुसार आयकर को ऐसे टिप्स भी मिले हैं कि कंस्ट्रक्शन कंपनी में कई लोगों के पैसे का निवेश भी है. विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभी छापेमारी जारी है.

PNCDESK

By pnc

Related Post