BSEB ने बुधवार को जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अप्रैल महीने में हुई प्रारंभिक परीक्षा में 6, 7 और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 19477 छात्र शामिल हुए थे.
29 जून से ये रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट www.biharboard.ac.in और www.bsebonline.net पर उपलब्ध होगा.
सिमुलतला प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें-
www.biharboard.ac.in
6ठी क्लास के लिए 11,950 और सातवीं क्लास के लिए प्रवेश परीक्षा में 4171 छात्र शामिल हुए थे. जबकि 9वीं क्लास के लिए 3356 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 6ठी के लिए 1297, सातवीं के लिए 1228 और 9वीं के लिए 1260 विद्यार्थी सफल हुए हैं.
अब ये सभी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें कि सिमुलतला विद्यायल में सभी क्लास में 60-60 सीटें हैं.