सिद्दीकी को राजद प्रदेश अध्यक्ष की मिलेगी कमान!

By pnc Nov 18, 2022 #abdulbaari siddiqui

24 नवंबर को बैठक में हो सकती है ताजपोशी

राजद के कद्दावर नेता हैं अब्दुल बारी सिद्धीकी




कई मंत्रालयों की भी कमान संभाल चुके हैं बिहार में

पार्टी को थी एक भरोसेमंद चेहरे की तलाश

लालू प्रसाद की पार्टी राजद में जारी कलह के बीच पार्टी नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम लगभग फाइनल हो गया है. पार्टी के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे जगदानंद सिंह का पद से हटना तय है तो अगले प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अब्दुल बारी सिद्दीकी को नया अध्यक्ष बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. वहींपार्टी में प्रधान महासचिव का जिम्मा लालू यादव के बेहद खास और करीबी भोला यादव को दिया जाने वाला है. सिद्दीकी की लालू प्रसाद से दो बार उनकी मुलाकात दिल्ली में भी हुई है. माना जा रहा है कि 24 नवंबर से पहले ही उनके नाम की अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.जिस तरह उन्होंने बेटे के मंत्री पद से हटने के बाद पार्टी से दूरी बनाई उसके बाद से ही यह कयास लग रहे थे कि वह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ सकते हैं और अब यह साफ भी हो गया है.

जगदानंद कुछ दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने दिल्ली गए थे जहां दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. इस दौरान जगदानंद ने अपनी तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहकर जिम्मेदारी से मुक्ति की बात कही. दिल्ली से लौटने के बाद भी पटना में न रूककर सीधे वो अपने गांव वापस लौट गए और अब तक वो पटना राजद कार्यलय वापस नहीं आए. ऐसे में पार्टी के पास उनके जगह दूसरे प्रदेश अध्यक्ष के चयन के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं बचा था. इसी कारण से जगदानंद सिंह की जगह अब्दुल बारी सिद्दीकी को राजद के प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा दिया जा रहा है.

PNCDESK

By pnc

Related Post