लालू से नाराज श्याम रजक ने राजद से किया किनारा

By Pnc Desk Aug 22, 2024 #Shyam razak

पटना।। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लिखे पत्र में उन्होंने अपनी नाराज़गी का इजहार चंद पंक्तियों के जरिए करते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी दी है.

श्याम रजक ने लिखा है “मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।।”




श्याम रजक के जनता दल यूनाइटेड में जाने की चर्चा है हालांकि उन्होंने इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

pncb

Related Post