भगवान श्रीराम को सौंपी भरत ने राजगद्दी
जय श्रीराम के जय घोष से गूंज उठा वातावरण
भक्तिपूर्ण माहौल में राम राजगद्दी का कार्यक्रम संपन्न
नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
आरा,31 अक्टूबर(ओ पी पांडेय). भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की अयोध्या के बाहर अगवानी कर रहे भरत अपने साथ उन्हें लेकर राजमहल पहुंचे और फिर गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से भरत ने भगवान राम को पुनः राजगद्दी सौंप दिया. फिर शुरू हुआ राम राज्य और सारी अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम की जय जयकार होने लगी. ये नजारा था सोमवार की शाम रामलीला मैदान आरा का जहाँ नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में राम राजगद्दी कार्यक्रम रखा गया था. रामलीला मैदान अयोध्या की नगरी बनी थी और वहाँ जुटे दर्शक अयोध्या वासी. यह सुखद दृश्य प्रभु श्रीराम के राजगद्दी ग्रहण के साथ ही सम्पन्न हुआ. प्रभु श्रीराम के राजगद्दी पाने के बाद सबके चेहरे पर सुखद एहसास के साथ उनके आराध्य प्रभु श्रीराम के जयघोष की ध्वनि सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह कर रही थी. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह समेत अन्य लोगो ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतार कर की.
ज्ञात हो कि लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता, लंका के राजा विभीषण, वानर राज सुग्रीव, भक्त हनुमान एवं जामवंत आदि के साथ वापस अयोध्या पहुंचे थे जहाँ प्रभु श्रीराम के स्वागत में अयोध्या नगरी को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था. घर-घर मंगल गीत गाए गए.
राजगद्दी के इस अवसर पर संरक्षक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, सचिव शंभूनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष शंभू केसरी, सह कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर, समिति के वरीय सलाहकार मेजर राणा प्रताप सिंह, डी. राजन, कृष्ण कुमार (पत्रकार), संजीव कुमार पांडेय, अश्विनी कुमार, अवधेश कुमार पांडेय, राम कुमार, चौधरी सुरेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, जय प्रकाश उर्फ बुटाई जी, संजीव सिन्हा, ओपी कश्यप, अनिल राज, निर्मल सिंह, कन्हैया जी, मिथलेश कुमार, राकेश कुमार (शिक्षक), संतोष कुमार सिंह (सचिव, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ), राकेश कुमार ‘धन्नू’, मनोज सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, नवीन प्रकाश, संतोष कुमार चंद्रवंशी, अशोक कुमार मिश्रा के अलावे समिति के सभी संरक्षक मंडल, तेजस एवं सनातनी सेना के सभी सदस्य उपस्थित रहे.