बिहार के बांका की श्रेयसी सिंह ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में सीधे सोने पर ही निशाना साध दिया. दिवंगत पूर्व रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी के डबल ट्रैप इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद एक तरफ उनके गांव में जश्न का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तातां लगा है. बिहार के राद्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हो रहे कॉमनवेल्थ 2018 खेलों में निशानेबाजी के डबल ट्रैप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य एवं देश को गौरवांवित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रेयसी सिंह प्रगति की ऊॅचाई के शीर्ष पर पहुॅचे और प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है।
पटना नाउ की टीम की ओर से भी श्रेयसी को बहुत बधाई.