गाँव-गाँव तक कई टोलियों में निकली कैण्डल मार्च
गड़हनी | पुलवामा में मारे गए भारतीय सैनिकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने जगह-जगह से कई छोटी बड़ी टोलियों में कैंडिल मार्च निकाल कर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. गाँव-गाँव तक हर टोले-मोहल्ले के क्या आम क्या खास…सभी अभी भारतीय नजर आ रहे हैं. शहीदों को लोग कैंडिल जला कर श्रद्धांजलि दी रहे हैं और पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने के लिए आंखों में धधकती ज्वाला की तरह आक्रोश में किसी हद को पार करने की मुड में दिखने लगे हैं. गड़हनी से भी ऐसा कई दलों ने कैंडल मार्च निकाला. जिसमे पुरानी बाजार से पूर्व प्रमुख सुनय परमार उर्फ बब्लू सिंह के अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया. इस टोली में समिति सदस्य छोटन सिंह,युवा मोर्चा के महामंत्री चंदन सोनी,उपेन्द्र केशरी, सरपंच लव कुमार ,विजय केशरी, श्री निवास यादव, प्रमोद गुप्ता,रामबाबू गुप्ता रतन सोनी,भोला केशरी,सोहन गुप्ता,सुधीर,छोटू, बजरंग दल संयोजक टुनटुन केशरी,नीरज गुप्ता,पम्मू सोनी,राहुल सोनी,बंटी राठौर,शोभराज केशरी,ऋतुराज केशरी समेत कई लोग शामिल थे.
वही दूसरी टोली सहँगी मोड़ से निकाली गई जिसमें भोजपुरी जन जागरण अभियान के रवि यादव ने अध्यक्षता की. इस टोली में प्रमोद यादव,राजू कुमार,पिंटू शर्मा, श्याम कुमार मिश्रा,मनोज सिंह,आदित्य राज,चीकू सिंह,कुणाल सिंह,गुड्डू सिंह,पवन सिंह,निरज सिंह, समेत दर्जनों थे.
गड़हनी गोला में मो०रफी एवं नाहिद इकबाल के अध्यक्षता में कैण्डल मार्च निकाला गया जिसमें अक्षवर ओझा,मो०असलम,इम्तेयाज भारती, हेलाल,भुअर जी समेत दर्जनों उपस्थित थे.
वही तीसरी कैंडल टोली युवा मोर्चा से आशीष की अध्यक्षता में निकली, जिसमें अमित केशरी,मृत्युंजय, नौनित,सूरज, सुजीत,अभिषेक,अंतराज केशरी, राहुल, पिंटू रजक,राहुल सिंह,रितेश राज,गायक गोलू,गायक साजन,भगवान प्रसाद मनीष सहित सैकड़ों शामिल हुए.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट