श्राद्धकर्म में लगा दिग्गजों का तांता

स्व. मनी कुंवर के श्राद्धकर्म में खरौना में जुटे कई नेता एव सामाजिक कार्यकर्ता

तरारी, 12 अगस्त. पीरो अनुमंडल के तरारी प्रखंड के खरौना गाँव मे जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय विश्वास भट्ट की दादी स्व. मनी कुंवर के श्राद्धकर्म में भाग लेने जिले ही नही बल्कि बिहार के कई चर्चित नेता , शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता पहुँचे.




लोजपा (रामविलास) संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य हुलास पांडेय, एनसीसीएफ के चैयरमैन एवं पूर्व सांसद मीना सिंह के पुत्र विशाल सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्यासी संजय मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष सह जिला बिस सूत्री के उपाध्यक्ष दुर्गाराज, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, मुखिया संघ के अध्यक्ष मंटू सिंह, विभु भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिभु जैन, पुतुल सिंह, भाजपा नेता अशोक शर्मा, मुकुल सिंह, शशि जी, नीलेश उपाध्याय, मुखिया राकेश सिंह, राकेश रंजन पुतुल, शैलेश चन्द्रा, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह, डॉ अभिषेक मिश्रा, यशवन्त नारायण, पत्रकार पुष्कर जी, पत्रकार चन्दन जी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय राय, कलाकार ओपी पांडेय, चित्रकार कमलेश कुंदन, जिला पार्षद भीम यादव, जिला पार्षद हरिफन यादव, हम पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी गिरधारी सिंह, राजद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र राम, जनसुराज पार्टी के कमलेश तिवारी, पूर्व निगम पार्षद जितेंद्र शुक्ला, रालोमो प्रदेश सचिव सुनील पाठक, अंशु सिंह सिकरिवाल, अंकित चौबे, रालोमो नेता अंकित राय, अंकित सिंह, जदयू नेता विष्णु मिश्रा, सुशील मौआर, टिंकू सिंह, भाजपा नेता कौशल विद्यार्थी, जिला पार्षद राकेश जी, जदयू नेता कुमार आनंद सिंह, भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह, माँझील सिंह, राकेष राय, पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र राय समेत कई वरीय नेता कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्व मनी कुंवर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए तथा शोक संतप्त परिवार से मिले.

परिजनों से मिलते हुए पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने कहा कि मैं हमेशा आप सब के दुख-सुख में शामिल हूँ. जब भी जरूरत हो मुझे बताए. वही एनसीसीएफ के चैयरमैन विशाल सिंह ने शोक ब्यक्त करते हुए परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाया और कहा कि मैं और मेरी माँ हमेशा से आप सब के सेवा में हाजिर हूँ. आप सभी हमारे परिवार के अंग है.

वही श्रद्धांजलि सभा के बाद रात्रि पहर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. जिसमें भजन निर्गुण और लोकगीत हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय गायक अशोक मिश्रा एव सोनी पांडेय ने कई भजन निर्गुण गाकर लोगो को भावुक कर दिया. वही बीच बीच मे माहौल का हल्का करने के लिए हंसाया भी. सामाजिक गीत ककवा रे ककवा गाकर लोगो का दिल जीत लिया. वही गायक हरिओम ने शिव भजन पर सबको मुग्ध कर दिया. उसके साथ ही कई कलाकार रिंटू सिंह, रंजीत सिंह, धीरज धड़कन ओझा ने भी अपनी गायकी से सबको मनोरंजन किया.

परिवार में शामिल लोगों में राजकुमार राय, अजय राय, अभिषेक भट्ट, सुशील भट्ट, अनिल राय, दामोदर राय करबासिन, रामप्रवेश राय कम्हरिया, अजित राय कोसियड, श्रीराम राय सम्हरिया, बमबम राय , राजा राय बिगहा, विधान राय गोटपा, मिथलेश राय गायघाट समेत कई लोग थे.

Related Post