बिहार में बाढ़ से अबतक 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ये आधिकारिक आंकड़े हैं. सूबे के 19 जिलों के करीब 2 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य सरकार जहां अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगी है. वहीं कई संस्थाएं भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं और स्वेच्छा से सीएम रिलीफ फंड में दान दे रही हैं.
भगवान शिव की शिष्यता से जुड़े शिव शिष्य हरिन्द्रानंद फाउंडेशन न्यास, शिव शिष्य परिवार और वैश्विक शिव शिष्य परिवार न्यास ने आज बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को 11 लाख रुपए का चेक सीएम रिलीफ फंड के लिए सौंपा.
ये संस्थाएं अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी समेत कई बाढ़ पीड़ित जिलों में राहत शिविर भी चला रही हैं. महामारी से बचाव के लिए दस हजार ब्लीचिंग पाउडर की खेप भी प्रभावित इलाकों में इन तीनों संस्थाओं ने भेजी है.
बता दें कि शिव शिष्य हरिन्द्रानंद फाउंडेशन न्यास, शिव शिष्य परिवार और वैश्विक शिव शिष्य परिवार न्यास देश के विभिन्न राज्यों में आध्यात्मिक और सामाजिक उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इस मौके पर हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्चित आनंद, शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष रामेश्वर मंडल, डॉ अमित कुमार, नरेन्द्र देव, रणधीर कुमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.