पटना।। राष्ट्रपति ने बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति भवन ने अधिसूचना जारी कर दी है.
शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनकी फाइल अलग-अलग विभागों में घूम रही थी. सूत्रों के मुताबिक शिवदीप लांडे का इस्तीफा खारिज कर दिया गया था. इस वजह से प्रक्रिया में देरी हो रही थी. IPS अधिकारी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफे की बात कही थी. इसके बाद उनके राजनीति में जाने की चर्चा भी शुरू हो गईं थी.
pncb