“प्रधानमंत्री धीरे-धीरे इंडिया गठबंधन की जीत की संभावना देखने लगे हैं”

By dnv md Apr 29, 2024 #BJP #PM MODI #rjd #shivanand tiwari

यह चुनाव नरेंद्र मोदी की राजनीति का उपसंहार है...

विपक्ष के निशाने पर पीएम मोदी




प्रधानमंत्री धीरे-धीरे इंडिया गठबंधन की जीत की संभावना देखने लगे हैं. प्रधानमंत्री कौन होगा ! गठबंधन की सरकार में स्थिरता नहीं होगी. मोदी मतदाताओं को डरा रहे हैं. पाँच साल में पाँच प्रधानमंत्री होंगे. अमित शाह पूछ रहे हैं कि इंडिया का प्रधानमंत्री कौन होगा. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि दोनों के सवालों से ही स्पष्ट है कि उन्हें अपनी हार और गठबंधन की जीत की संभावना दिखने लगी है. उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी पाँच साल में पाँच प्रधानमंत्री की बात कह रहे हैं तो अनजाने में मोदी गठबंधन की प्रशंसा कर रहे हैं. वे प्रमाण दे रहे हैं कि गठबंधन में पाँच ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने की क़ाबिलियत रखते हैं. वरिष्ठ राजद नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की जो हालत बना दी है वह हालत गठबंधन की नहीं है. यहाँ सब का क़द बराबर है.


पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी तो भाजपा के लिए अकेले भगवान स्वरूप हैं. पंचायतों से लेकर दिल्ली तक का चुनाव भाजपा मोदी का चेहरा लगाकर लड़ती है. बिहार सहित अन्य राज्यों में क्या हो रहा है ! वोट पार्टी के लिए नहीं मोदी के लिए माँगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी भारतीय राजनीति के इतिहास में अनूठे उदाहरण हैं. पार्टी में कोई और नहीं उभर जाए इस पर बराबर उनकी नज़र रहती है. लोकप्रिय नितिन गड़करी इसके उदाहरण हैं. पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं था. उसके बाद वे दौड़े दौड़े मोदी से मिलने हवाई अड्डा पर पहुँचे. तब जाकर गर्दन बची और टिकट मिला.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि संपूर्ण भाजपा एक व्यक्ति पर आश्रित हो गई है. ‘मोदी की गारंटी’ और ‘मोदी है तो मुमकिन ‘ यह नारा तो मोदी स्वयं लगवाते हैं. लेकिन अब मोदी स्वयं महसूस कर रहे हैं यह चुनाव उनके अति व्यक्तिवादी राजनीति का उपसंहार है. भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ होने का यह संकेत है.

pncb

By dnv md

Related Post