शिव मंदिर के पास चली गोली, सरपंच पुत्र के पैर में लगी गोली,
गोली की आवाज सुन मेले में हुई भगदड़
उदवंतनगर, 14 फरवरी. भोजपुर जिले के प्रसिद्ध लंगट नाथ शिव मंदीर के पास लगे मेले में मंगलवार को फायरिंग की गयी. फायरिंग में चली गोली सरपंच के पुत्र के पैर में जा लगी. इसके बाद मेले में भगदड़ का माहौल कायम हो गया और चारों तरफ भागों-भागो, गोली चलने लगी की आवाज सुनाई देने लगी. मेले में काफी संख्या में महिलायें व युवतियां छोटे छोटे बच्चों के साथ पहूंची थी. गोली चलने की आवाज सुन कर सभी खेत व बाधार की ओर भागने लगे थे. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भगदड़ में शामिल लोगों को किसी तरह शांत कराया. गोली चलने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल सरपंच पुत्र के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है.
उदवंतनगर प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के सरपंच सक्रांती देवी पति श्रीराम यादव का 15 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने गया था. जानकारी के अनुसार मेले में विकाश को किसी युवक के साथ झगड़ा हो गया और इतने में फायरिंग हो गयी.
गोली विकाश के जांघ में लग गयी. गोली लगने के तुरंत बाद ही सभी आरोपित वहां से फरार हो गये. मेले में मौजूद कुछ युवकों ने तुरंत बाईक पर बैठाकर उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहूंचाया. डॉक्टरों के अनुसार विकाश खतरे से बाहर बताया गया. गोली जांघ में लग कर बाहर निकल गयी. सुचना मिलते हीं उदवंतनगर के प्रभारी थाना प्रभारी एस बी यादव दल बल के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उसके बाद मेले में एक पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई.
उदवंतनगर से जय प्रकाश सिंह की रिपोर्ट