शिमला से भी अधिक ठंडा हुआ पटना, बांका, गया और औरंगाबाद

ठंड का प्रचंड प्रहार जारी है
48 घंटो तक राज्य में कोल्ड डे का अलर्ट

28 जनवरी तक ठंड से कोई राहत नहीं
पटना,25 जनवरी(अजीत ). दिल्ली एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के कारण लोगों की हालत खराब है. रेल, विमान समेत तमाम परिवहन भी इसके कारण देरी से चल रहे हैं. राजधानी पटना समेत अधिकांश जिलों में धूप नहीं मिली और कड़ाके की सर्दी से राहत पाने के लिए जगह-जगह पर लोगों को अलाव जलाकर बैठे देखा जा रहा है. दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों की सुबह तो बारिश की बूंदाबांदी के साथ हुई है. जनवरी महीना खत्म होने को है लेकिन बिहार में अभी भी कंपाने वाली ठंड देखने को मिल रही है। पटना का तापमान शिमला से भी कम मापा गया है. मौसम विभाग ने राज्य नें घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से बिहार में 28 जनवरी तक के लिए कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. वही बिहार में बर्फीली के चलते 10 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में अधिकतर जिलों में बुधवार को काफी घना कोहरा है। सुबह नौ बजे तक 100 मीटर तक की विजिबिलिटी रही। दो दिन से धूप भी नहीं निकल रही है. लोगों को सड़क पर वाहनों की हेडलाइट जलाकर जाना पड़ा. कोहरे की मार ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ी है. कई ट्रेनें 14 घंटे की देरी से चल रही हैं. यही हाल फ्लाइट्स का है. साढ़े दस बजे तक एक भी फ्लाइट पटना में नहीं उतरी थी. पटना में 25 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर में अगले पांच दिनों तक कमोबेश इसी तरह का मौसम रहेगा. बुधवार को भी राज्य के उत्तर, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के कुछ स्थानों में कोल्ड डे होने की संभावना है. बिहार में हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रति घंटा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 जनवरी को पूरे बिहार के लिए कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पुरवैया और पछुआ की टकराहट से कुछ जगहों पर तापमान का पारा और गिराने की संभावना है.पिछले 24 घंटे के दौरान बांका जिला सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में रहा. मौसम विभाग ने पटना, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, गया, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद रोहतास, बक्सर और कैमूर में घने स्तर के कोहरे के साथ ही शीत दिवस (कोल्ड डे) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वही इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 25 जनवरी तक भीषण ठंड से राहत नहीं मिलेगी. लेकिन, पछुआ के कारण सुबह-शाम कनकनी रहेगी. पटना सहित 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं पटना समेत 25 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. पटना, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, फॉरबिसगंज, मोतिहारी में कोल्ड डे जैसे हालात है. सूबे के 18 जिलों में शीतलहर का जन जीवन पर खासा असर पड़ा है. सीवान, शेखपुरा, गोपालगंज में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.गया में तापमान का पारा लगातार नीचे लुढ़क रहा है.




पटना में मंगलवार को धूप निकलने से दिन में कुछ राहत मिली लेकिन शाम होते होते ठंड ने कंपकपाना शुरु कर दिया. बुधवार की अहले सुबह ठंड के साथ कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. तो वहीं पुरवैया हवा पछुआ हवा ने साथ मिलकर बिहार के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके में 23 जनवरी से तेज हवा के साथ बारिश और ओला वृष्टि के आसार बन गये हैं.पटना, गया, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, मुंगेर, खगड़िया, बांका, लखीसराय, जमुई, नवादा सहित 18 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी तक ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है.सीवान, छपरा, गोपालगंज,मोतीहारी,बेतिया, वैशाली,मुजफ्फरपुर के लिए शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के बारंबार आने की संभावना के कारण पिछले साल के मुकाबले कोल्ड डे अधिक दिनों तक रहेगा।25 जनवरी तक प्रचंड कोल्ड डे की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है.मौसम विभाग के न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. पूरे राज्य में अधिकतर जिलों में प्रचंड शीत दिवस की स्थिति बनी रही. पूरा बिहार धने कोहरे में डूबा रहा. पटना और गया सहित सभी जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम दर्ज किया गया है.

मौसम केंद्र पटना से जारी बुलेटिन में बताया गया कि विगत 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा है। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेंटीग्रेट फारबिसगंज में जबकि न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. बिहार राज्य का औसत अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेंटीग्रेड तथा औसत न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. भीषण शीत दिवस पटना गया दरभंगा शेखपुरा जमुई नवादा जिरादेई तथा पूसा में महसूस किया गया जबकि शीत दिवस डेहरी आन सोन गोपालगंज औरंगाबाद और कैमूर में रहा. बहुत घना कोहरा पूर्णिया जबकि घना कोहरा पटना गया वाल्ममिकी नगर में रहा. वही मध्यम स्तर का कुहासा भागलपुर में रहा. बुधवार के मौसम विश्लेषण के अनुसार राज्य भर में पछुआ हवा का प्रभाव जारी है अगले 48 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा। साथ ही राज्य के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य तथा दक्षिण मध्य में भीषण शीत दिवस एवं उतार पूर्व एवं दक्षिण पूर्व के भागों में सीट दिवस रहने का पूर्वानुमान है। बहुत घना कोहरा अगले 48 घंटो में राज्य के उत्तरी भाग में तथा दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य के कुछ भागों में रहने का पूर्वानुमान है। अगले 24 घंटे में राज के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने का पूर्वानुमान नहीं है।

Related Post