‘सरकार की योजनाओं से शैक्षणिक वातावरण में आया सकारात्मक बदलाव’

उच्च माध्यमिक विद्यालय चकइब्राहिम, सरैया में शिक्षा संवाद का आयोजन; डीपीओ स्थापना और राजस्व पदाधिकारी ने की शिरकत
विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से प्रभावी संवाद स्थापित करने के लिए शिक्षा संवाद एक सशक्त माध्यम; सरकार की योजनाओं से शैक्षणिक वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन आया हैः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी

सरैया।। मुजफ्फरपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने कहा है कि शिक्षा संवाद विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से प्रभावी संवाद स्थापित करने के लिए एक सशक्त माध्यम है. सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम शिक्षा विभाग की लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को और अधिक जागरूक करने एवं उनका फीडबैक प्राप्त करने में काफी सार्थक साबित होगा.

वे गुरुवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय, चकइब्राहिम में आयोजित शिक्षा संवाद में अभिभावकों एवं छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने कहा कि आज बच्चों एवं बच्चियों के लिए हर क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध है. सरकार की योजनाओं से शैक्षणिक परिदृश्य में परिवर्तन आया है.




उन्होंने कहा कि आपके सपनों की उड़ान को प्रोत्साहित करने के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है. अभिभावकों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने बच्चों के क्षमतावर्द्धन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभियान में हम सभी कदम-से-कदम मिलाकर चलें.

वहीं राजस्व पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपनी अभिरूचि के अनुसार पढ़ाई करने के लिए उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध है जिसका सभी छात्रों को पूरा फायदा उठाना चाहिए.

बता दें कि सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद के आयोजन हेतु रोस्टर का निर्धारण किया गया है तथा विद्यालयवार पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. दिनांक 22 जनवरी, 2024 तक सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जाएगा.

शिक्षा संवाद के प्रारंभ में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लखिन्द्र कुमार द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना), राजस्व पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य प्रेमचन्द्र सिंह और चकइब्राहिम के सरपंच धर्मनाथ साह द्वारा छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया.

pncb

By dnv md

Related Post