“शिक्षक-शिक्षा” सम्मेलन एवं राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा का प्रथम महिला सम्मेलन सम्पन्न
कोइलवर, 21 जुलाई. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट प्रखंड इकाई कोईलवर का पांचवें “शिक्षक-शिक्षा” सम्मेलन एवं राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा का प्रथम अंचल महिला सम्मेलन तारामणि भगवान साव प्लस टू विद्यालय कोईलवर में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता शंभु नाथ पाठक, प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी कोईलवर ने की.
सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि आरती देवी, अध्यक्ष , जिला परिषद भोजपुर, नागेन्द्र सिंह, महासचिव बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक गोपगुट बिहार प्रदेश, राज्याध्यक्ष, रघुवर रजक, राज्य सचिव, कुमार अमरेन्द्र, कमलेश कुमार, राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा बिहार की महासचिव, कुमारी अल्का,राज्य संगठन सचिव, नीलम देवी,राज्य कोषाध्यक्ष, अंजू कुमारी, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष, सूर्य नारायण सिंह एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शिक्षा के बाजारीकरण और निजिकरण के दोहरे खतरे के खिलाफ शिक्षकों को सचेत रुप से संघर्ष के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट बिहार प्रदेश महासचिव नागेन्द्र सिंह ने कहा कि “समान काम-समान वेतन” के संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को मानने से सरकार अपना मुंह मोड़ कर राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के साथ ज्यादती कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार ईमानदारी से बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करना चाहती तो समान स्कूल प्रणाली को लागू करे और शिक्षकों को गैर शैक्षिणिक कार्यों से पूर्ण रुप से मुक्त करे.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट कोईलवर इस पांचवें सम्मेलन में प्रखंड इकाई का गठन किया गया. महिला सशक्तिकरण को अमलीजामा पहनाते हुए राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा के तहत प्रखंड महिला शिक्षक कमिटी का गठन कर कोईलवर भोजपुर जिले का पहला प्रखंड बना और संगठन के संघर्ष के बदौलत शिक्षकों के हक की लड़ाई ईमानदारी पूर्वक लड़ते रहने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन के कार्यक्रम का संचालन राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ जिलाध्यक्ष गोपगुट, भोजपुर एवं मनोज कुमार किरण, जिला कोषाध्यक्ष, गोपगुट, भोजपर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.
महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष बनीं संध्या और सचिव बनीं प्रियंका सिंह तथा प्रखंड कमिटी कोईलवर के सचिव बने अरविंद कुमार और अध्यक्ष की जिम्मेवारी रमेश कुमार राम को दी गई.
कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट