प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी शौर्य स्मारक का अवलोकन करते हुए.
भोपाल में बारह एकड जमीन पर बना ये शौर्य स्मारक सेना के बाकी स्मारकों से बिल्कुल अलग है. पाकिस्तान बंटवारे से लेकर चीन, बांग्लादेश की लड़ाई और करगिल के यादों को इस शौर्य स्मारक में समेटा गया है.
भोपाल में 41 करोड़ की लापत से बने शौर्य स्मारक में कई गैलरियां हैं. जहां वीर सैनिकों की तस्वीरें, युद्ध के दृश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया है. आजादी के बाद की लड़ाईयों में शहीद हुए सैनिकों की याद में साठ फ़ीट के स्तंभ पर अमर ज्योति जलती रहेगी. भोपाल में शहीदों के सम्मान और याद में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ गया है.