कुम्हरार विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघ्न प्रसाद ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की

पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | मंगलवार दिनांक 14/01/2020 को कंकड़बाग पोस्टल पार्क निवासी समाजसेवी व कुम्हरार विधान सभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघ्न प्रसाद व उनके सैकड़ों समर्थकों को जनता दल (यू०)की सदस्यता दिलाई गई.
जद (यू०) समाज सुधार सेनानी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नीरज ,प्रवक्ता राजीव रंजन सहित कई प्रदेश नेताओ ने पोस्टल पार्क स्थित शुत्रुघ्न प्रसाद के आवास पर आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होकर जद (यू०) की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर जितेंद्र नीरज ने कहा कि शत्रुघ्न प्रसाद के आने से पार्टी और मजबूत होगी. जद (यू०) समाज सुधार सेनानी के प्रकोष्ठ प्रवक्ता राजीव रंजन ने शत्रुघ्न प्रसाद का स्वागत किया और कहा की शत्रुघ्न प्रसाद व उनके समर्थक पहले भी सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय थे और आगे भी रहेंगे. इस अवसर पर शत्रुघ्न प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए तन- मन -धन से पार्टी की सेवा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दही- चुरा का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम का संचालन में मोहम्मद शकील यूवा जद (यू०) के संग़ठन सचिव सह किशनगंज प्रभारी ने किया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीम सेननी के उपाध्यक्ष अमित सिंह, अजित सिंह, संजय कुमार,शशि क्षत्रिय, प्रो0 बी० के० सिंह ,पीयूष पांडेय ,वरिष्ठ समाज सेवी राजन सिन्हा, प्रमोद कुमार ,राजीव पटेल ,कृष्णा वर्मा ,अपूर्व, अमन , मनोज सिन्हा, संजय वर्मा, मनीष यादव ,पवन कुमार, शम्भू कुमार सिंह सहित कई नेता उपस्थित थे.
JDU सदस्यता अभियान में धीरज चौरसिया, शशि रंजन ,परमानंद प्रसाद ,राजेश कुमार ,सुबोध कुमार, शर्वानन्द लाल , झुन्नू वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की.




By Nikhil

Related Post