चार दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में पलट रही हैं बाजियां

By om prakash pandey Dec 28, 2017

चार दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में खूब पलट रही हैं बाजियां
शारदा प्रसाद सिंह मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट का हाल




शह-मात के खेल में कई खाये मात,
शह देने वाले पहुंचे चौथे राउंड में

आरा, 27 दिसंबर. 26 दिसंबर से प्रारंभ हुए स्व. शारदा प्रसाद सिंह मेमोरियल जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी शतरंज के खिलाडी ने एक दूसरे को शह और मात से अपनी मौजूदगी अगले राउंड के लिए बनाई. इस शह और मात के खेल किसी खिलाड़ी के मोहरे पिट गए तो कोई राजा को शह देते दिखा. जिंदगी की ऐसी ही कई द्वंद वाली स्थितियों से निकलने की सिख देने वाला है यह शतरंज का खेल. भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित और शांति स्मृति शैक्षणिक न्यास द्वारा प्रायोजित इस शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटनकर्ता के रूप में स्थानीय विधायक अनवर आलम, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह, भोजपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉक्टर के एन सिंह, सचिव द्विजेन्द्र किरण और विद्यालय की प्राचार्या अर्चना सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया. अतिथियों के स्वागत में सरोज सुमन के निर्देशन में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. वही आगत अतिथियों को बुके भेंट किया गया. खेल का शुभारंभ अतिथियों ने शतरंज की मोहरो को शतरंज की बिसात पर चाल चलकर किया. पहले दिन के खेल में पहले राउंड में लगभग 2 दर्जन खिलाड़ी विजेता रहे.

फर्स्ट राउंड विजेता
अंडर-11बालिका

संभावना स्कूल की अक्षिता त्रिपाठी,मनी मंजुल,शालिनी कुमारी
माउंट लिटेरा की रितिका केसरी,सन्दाली शांडिल्य और सृष्टि कुमारी
अंडर -11 (बालक )
सम्भावना स्कूल के अभिषेक कुमार केसरी,मोहम्मद मोइनुद्दीन,मन्नू कुमार,निखिल ओझा, निशांत कुमार यादव, आकाश कुमार, और प्रशांत श्रीवास्तव के साथ
मांउट लिटेरा के मुन्ना पांडे, और नीरव विशाल
अंडर -15
आदित्य सिंह (DAV),रोजी जहां (नेमिचंद), अस्मिता सिंह(DAV),साक्षी रानी (संभावना), रितिका विशाल (जॉ पॉल)
अंडर-7
संभावना स्कूल के अभिजीत सहाय,हिमांशु कुमार और जाह्नवी

दूसरे दिन सेकेंड, थर्ड और फोर्थ राउंड के लिए शतरंज की बिसात बिछाई गई. शतरंज की मोहरों को इस बिसात पर चलने से पूर्व इसका शुभारंभ आई एम ए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने विधिवत उद्घाटन कर मोहरों की चाल चल कर की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज का खेल केवल शाह और मात का नही है, बल्कि इससे सीख ले जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का ध्यान रखकर आगे बढ़ते रहने का है.

उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दिया. वही विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि विद्यालय खेलकूद के विकास के लिए हमेशा संकल्पित है. जिलास्तरीय इस शतरंज टूर्नामेंट के निर्णायक नंदकिशोर एवं रंजन कुमार सिन्हा है. मंच संचालन उप प्रचार्य राघवेंद्र कुमार वर्मा ने किया. प्रति- योगिता को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक मार्कंडेय ओझा, ऋषिकेश ओझा, जटाशंकर दुबे,कमलेश ओझा,विष्णु शंकर, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.


सेकेंड राउंड के विजेता
सीनियर(पुरुष/ महिला )

अभिराज कुमार ने कनिष्क गौतम को, आदर्श कुमार ने महेश कुमार को, अश्विनी कुमार ने पूनम कुमारी को, विजय कुमार सिंह ने गणेश कुमार वर्मा को, अर्जुन उपाध्याय ने आदित्य सिंह को हराया. शुभम कुमार और राजनाथ सिंह के बीच बाजी ड्रा रही.

थर्ड राउंड
अंडर-7(बालक/बालिका)

हर्षित अग्रहरी ने अभिजीत सहाय , और जाह्नवी ने हिमांशु कुमार को हराया. दिव्यांश अग्रहरी को बाई मिला.
अंडर-11(बालिका)
मनी मंजुल ने प्रतिष्ठा नागेंद्र सिंह को, प्रतिष्ठा श्रीवास्तव ने प्रिया कुमारी को,सिद्धी कुमारी ने सृष्टि कुमारी को, अलीजा मुस्तफा ने शालिनी कुमारी को, संदली शांडिल्य ने कृतिका शीतल को, सृष्टि राज ने नेत्री सिंह को हराया. अक्षिता त्रिपाठी बनाम रितिका के बीच बाजी ड्रॉ रही.

फोर्थ राउंड
अंडर-15 (बालक)

आदर्श कुमार ने मानस कुमार को, प्रशस्त ने अजय सिंह को, सक्षम श्रेयांस ने धीरज सिंह को, कृति शंकर ने रोहित कुमार को, तनिष्क राठौर ने रोहित शर्मा को, अनिकेत कुमार शुक्ला ने निशांत कुमार बादल को, आकाश कुमार साहनी ने सुशांत आनंद को, प्रतीक राज ने अमृतराज को, अमृतराज पाठक ने सिद्धेश्वर पांडे को, शुभम कुमार ने अपूर्व नीलय को तथा शुभम राज ने अर्पण कुमार को हराया.

अंडर -15 (बालिका)
अस्मिता सिंह ने अदिति सिंह को, कृतिका विशाल ने रश्मि गुप्ता को,माधुरी गोयल ने रोजी जहां को, साक्षी रानी ने प्रेरणा केशरी को, और अग्रणी प्रिया ने सुहानी श्रीवास्तव को हराया. सोनी कुमारी सिंह बनाम वैष्णवी केसरी और सानिया अख्तर बना सुहाना हर के बीच मैच ड्रा रहा.

अंडर -11 बालक
सूरज वी राठौर ने आर्यन राज यादव को, उज्जवल आनंद ने गौरव कुमार को, नीरव विशाल ने उमंग सुदर्शन को, विष्णु पांडे ने पुनीत सागर को, यशराज ने रुद्र कुमार को, सौजल गुप्ता ने आलोक अतुल्य को,अजगर हुसैन प्रेम सिंह को, प्रकाश सिंह ने मनु को,और मुन्ना पांडे ने अंकित राज को हराया. वही विक्रांत और आकाश के बीच बाजी ड्रा रही.

आरा से ओ पी पांडेय

Related Post