3 दिनों से शह देने वालों के भाग्य का फैसला आज

By om prakash pandey Dec 29, 2017

तीसरे दिन भी जारी रहा शह और मात का खेल
आज 2 बजे से होगा पुरस्कार वितरण
शह दे बने सिकन्दर तो मात खाने वाले हुए गेम से बाहर

आरा, 29 दिसंबर. 26-29 दिसंबर तक चलने वाले स्व. शारदा प्रसाद सिंह मेमोरियल जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी शह और मात के मिश्रित अंदाजों के बीच बाजियां पलटती रहीं. भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित और शांति स्मृति शैक्षणिक न्यास द्वारा प्रायोजित इस शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेल का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार द्विजेन्द्र ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल से परिचय कराने के साथ-साथ, जिले में खेल का माहौल पैदा करना है ताकि यहां के खिलाड़ी राज्य और देश स्तर पर जिले का नाम रौशन कर सकें. तीसरे दिन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने कई वर्गों में क्वाटर फाइनल और सेमि फाइनल खेला, जिसका परिणाम जिला शतरंज संघ के सचिव प्रो0 मोहम्मद सैफ ने घोषित किया.




अंडर -11 (बालक)
सूरज वी राठौर ने नीरव विशाल को, विष्णु पांडे ने स्वजल गुप्ता को, समरेश कुमार ने अजगर हुसैन को, अविनाश कुमार ने उज्जवल आनंद को, वही विक्रांत ने सागर सिंह को हराया.

अंडर-11 (बालिका)
प्रतिष्ठा श्रीवास्तव ने मनी मंजुल को,अलीजा मुस्तफा ने सिद्धि कुमारी को,प्रतिष्ठा नागेंद्र सिंह ने सृष्टि राज को, सांडली शांडिल्य ने तानिया सहाय को तथा प्रिया कुमारी ने रितिका केसरी को हराया.

अंडर-15 (बालक)
आदर्श कुमार ने सक्षम श्रेयांस को, कृति शंकर ने तनिष्क राज वी राठौर को, अनिकेत कुमार शुक्ला ने प्रशस्त को, आयुष कुमार ने मोहित कुमार को, आकाश कुमार साह ने प्रतीक राज को, शुभम राज ने धीरज सिंह को हराया.

अंडर -15 (बालिका)
अस्मिता सिंह ने अदिति सिंह को, कृतिका विशाल ने रश्मि गुप्ता को,माधुरी गोयल ने रोजी जहां को, साक्षी रानी ने प्रेरणा केशरी को हराया वही सानिया अख्तर और सुहाना अख्तर के बीच मैच ड्रा रहा.

सीनियर(पुरुष/ महिला )
पूनम कुमारी ने अभिराज कुमार को, अर्जुन उपाध्याय ने उत्तम कुमार को, अश्विनी कुमार ने को, शुभम कुमार ने गणेश कुमार वर्मा को, अदिति सिंह ने शुभम कुमार त्रिवेदी को हराया.

विद्यालय की प्राचार्या सह आयोजन की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि आज 9:30 बजे से विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले होंगे और 2 बजे पुरस्कार वितरण होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजीव श्याम सिंह(सदस्य बिहार विधान परिषद), एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह और बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव भाई ब्रह्मेश्वर होंगे.प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीतने वालों को ट्रॉफी तो मिलेगा ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा. शतरंज के इस टूर्नामेंट के आयोजन में विद्यालय वरिष्ठ शिक्षक मार्कंडेय ओझा, ऋषिकेश ओझा, जटाशंकर दुबे,कमलेश ओझा, और विष्णु शंकर, सहित कई अन्य शिक्षक अपना योगदान दे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

आरा से ओ पी पांडेय

Related Post