वैचारिक मतभेद भुला मिलजुल कर मनायेंगे गुरुपर्व
प्रबंधक कमेटी की बैठक में बनी सहमति
गुरु गोविन्द सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के पहले तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी ने शताब्दी गुरुपर्व को वैचारिक मतभेद भुला एकजुट होकर मनाने का संकल्प लिया है. गुरुवार को कमेटी के दोनों गुटों की बैठक हुई, जिसमें ये निर्णय लिया गया. बैठक में लिए गये फैसले की जानकारी देते हुए सदस्य भजन सिंह बालिया, महासचिव सरजिंदर सिंह और पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि बैठक में मिलजुल कर 350 वां शताब्दी गुरुपर्व मनाने पर सहमति बन गयी है.
वर्तमान कमेटी द्वारा शताब्दी गुरुपर्व को लेकर जो सब- कमेटी का गठन किया गया था, उसे निरस्त कर दिया गया है. प्रबंधक कमेटी के पांच सदस्यों कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, पूर्व वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत व पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह को नयी कमेटी का दायित्व सौंपा गया है. गुरुपर्व के बाद 15 जनवरी को प्रबंधक कमेटी की अहम बैठक होगी. प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में ही प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह, भजन सिंह बालिया, प्रीतपाल सिंह, कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी, पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह, पूर्व वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत, पूर्व कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेंद्रपाल सिंह ओबेराय व धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन उपस्थित थे.