पटना।। लोकगायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया. वे 72 साल की थीं. छठ महापर्व के पहले दिन उन्होंने अंतिम सांस ली. आज दोपहर 12 बजे के बाद पटना में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा.
दिल्ली AIIMS की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सेप्टिसीमिया की वजह से शारदा सिन्हा को रिफ्रैक्टरी शॉक हुआ और इस वजह से उनकी मौत हुई. सेप्टिसीमिया में शरीर का खून दूषित हो जाता है. वे 26 अक्टूबर से दिल्ली एम्स में इलाजरत थीं. 3 नवंबर को उनकी हालत में सुधार होने पर प्राइवेट वार्ड में ICU शिफ्ट किया गया. 4 नवंबर की शाम उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा था, इसके बाद से वे वेंटिलेटर पर थीं.
पीएम ने कहा- उनके (शारदा) गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. महापर्व छठ से जुड़े उनके गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
pncb