पूर्व सांसद शरद यादव का निधन

By dnv md Jan 12, 2023 #SHARAD YADAV

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शरद यादव का निधन हो गया है वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शरद यादव की बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.

File Pic

शरद यादव जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे थे. बिहार के मधेपुरा से कई बार सांसद रहे. इसके अलावा मध्यप्रदेश के जबलपुर से भी वे सांसद रहे थे.




शरद यादव के निधन पर राजद नेताओं ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि शरद जी के निधन से देश की राजनीति में जो शून्यता आयी है उसकी भरपाई संभव नहीं है.
उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूँ कुछ कह पाने में असमर्थ हूँ. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है.
इसके साथ हीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भी शरद यादव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि समाजवादी आन्दोलन के महान सेनापति के साथ हीं मंडल मसिहा के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे.

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शरद यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता का योद्धा ने आज दुनिया को अल विदा कह दिया. शरद जी चौहत्तर में जनता उम्मीदवार के रूप में सांसद बने थे. लेकिन इंमरजेंसी के विरोध में उन्होंने संसद से इस्तीफ़ा दे दिया था. पुनः 77 में जबलपुर से जनता पार्टी के सांसद बने. 91 में वे मधेपुरा से लोकसभा के लिए चुने गये थे.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के संस्थापक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री विधायक डॉक्टर अनिल कुमार, विधायक ज्योति मांझी, विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा आदि हम नेताओं ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे शरद यादव के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारा उनके साथ लंबा राजनीतिक जीवन रहा है. उनका हमेशा हंसमुख और सौम्य व्यक्तित्व रहा, सरलता और सादगी के प्रतीक थे. हम उनके निधन की खबर सुनकर हमें विश्वास नहीं होता कि वह अब हम सबों के बीच नहीं रहे .

pncb

By dnv md

Related Post