22 पेटी विदेशी शराब के साथ 3 धराये
भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब की 22 पेटियां बरामद की है. छापेमारी नगर थाना के मोती टोला में सुबह की गई. मोती टोला निवासी मूसा यादव उर्फ गौरी शंकर यादव मवेशी के लिए भूसा रखने वाले घर में विदेशी शराब रखता था और इन्हें बेचकर मोटी कमाई करता था.
पुलिस के मुताबिक ये धंधा लगभग 6 महीने से मूसा यादव अपने बेटे प्रमोद यादव और मनोज यादव के साथ कर रहा था. मूसा के साथ उसके दोनों बेटों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मूसा का बिजनेस पार्टनर खेसारी यादव और विकास उर्फ चनकुआ यादव है, जिसे वह माल सप्लाई देता था. शराब की ये खेप बीती रात काजी टोला निवासी इमरान ने दिया था. इमरान के इस अवैध धंधे में उसका साथ उसका छोटा भाई सोहैल देता है. फिलहाल दोनों पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
पुलिस ने इनके पास से दिल्ली निर्मित विदेशी शराब की 22 पेटियां बरामद की हैं जिनमें 750 ml की 16 पेटियाँ और 350ml की 6 पेटियाँ हैं जिनमें शराब की कुल 336 बोतलें हैं. शराब की खेप को पकड़ने में भोजपुर पुलिस के जवानों में निर्मल कुमार, बुधन सिंह, क्रोस मोबाइल सिपाही गोविंद, शिवजी,जगमोहन, प्रभाकर, राज नारायण यादव और SI अशोक सिंह, के सात सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. फिलहाल पुलिस को शराब का मास्टरमाइंड इमरान तो हाथ नहीं लगा है लेकिन मूसा यादव और उसके दोनों बेटों की गिरफ्तारी कर पुलिस क्लू जुटाने में लगी है.
आरा से ओपी पांडे