Breaking

शराब बना रहे 20 लोग धराये, 2500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब जब्त

आरा. गुरुवार को मद्यनिषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग,भोजपुर द्वारा सघन छापेमारी कर शराब तस्करों को पकड़ा गया.

इस अभियान के तहत उदवंतनगर थाना के कसाप, जयनगर, गड़हा से जहाँ शराब बिक्री और सेवन कर के वाले को पकड़ा गया वही गड़हनी थाना के बराप से और आरा नवादा थाना के बहीरो से शराब निर्माण,बिक्री और सेवन कर रहे कुल 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.




वही चांदी थाना ने सलेमपुर में ड्रोन और डॉग स्क्वाड की सहायता से छापामारी कर 15 लीटर शराब, और लगभग 2500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब व शराब बनाने के उपकरणों को भी जब्त किया. जब्त उपकरणों को घटना स्थल पर ही विनष्ट किया गया.

PNCB

Related Post