पटना के फुलवारी शरीफ के परसा बाजार में नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस अबतक कोई खुलासा नहीं कर पाई है. इस बीच गुरुवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और केन्द्रीय राज्यमंत्री राम कृपाल यादव परसाबाजर के शाहपुर गांव में पीड़ित परिवार से मिले और घटना की जानकारी ली. सुशील मोदी ने कहा कि घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले का खुलासा करने में असफल रही है. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है. मोदी ने कहा कि इस मामले कीे पूरी जांच SSP को करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति राज्य सरकार गंभीर नहीं है. राजधानी से सटे शाहपुर गांव के तीन सौ महादलित टोला में एक भी शौचालय नहीं है, इससे अंदाजा लाग सकते हैं कि पूरे बिहार का हाल कैसा होगा. उन्होंने पटना डीएम संजय अग्रवाल से बात करके 7 लाख रूपए तत्काल मुआवजा पीड़ित परिवार को देने को कहा और घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
मंदिर का पुजारी ही निकला कातिल
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि डीएसपी सदर पीके मंडल और थानेदार नंदजी प्रसाद ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी मंदिर पुजारी राजेन्द्र राम को गिरफ्तार किया गया है. केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि सुशासन बाबू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोहिया के आदर्शाे का दिखावा करते हैं मगर धरातल पर कहीं विधि व्यवस्था बची नहीं है. ग्रामीणों ने दोनों नेताओं से पुलिस चौकी खोलवाने की मांग की है.
रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत