आरा के शाहपुर में बीजेपी के विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के मौके पर पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी और दिवंगत नेता विशेश्वर ओझा के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही कांग्रेस मुक्त भारत बना सकती है और इसके लिए पार्टी को अपने संगठन को निचले पायदान से लेकर ऊपर तक शक्तिमान बनाना होगा. वही पूर्व विधायक मुन्नी देवी ने कहा कि अगर पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करते रहे तो संगठन काफी मजबूत रहता है. साथ ही पार्टी की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी देना भी जरुरी है. बीजेपी नेता सतीश भट्ट और भुअर ओझा ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए 5 सत्र हैं, प्रत्येक सत्र के लिए पार्टी के वरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षक बनाया गया है. प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता सागर गुप्ता एवं संचालन राकेश तिवारी ने किया. जिसमें जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी राजवंश सिंह, महामंत्री राजेन्द्र तिवारी, रोहित प्रताप साही, नरेन्द्र तिवारी,दीपक सिंह, रविन्द्र शर्मा, श्रीभगवान राय, रविन्द्र ओझा, पप्पू राय, पंकज तिवारी, चन्दन पांडे, दिनेश सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
रिपोर्ट- शाहपुर से दिलीप ओझा