शहीद मुजाहिद खान के परिजन से मिले CM

By om prakash pandey Mar 30, 2018

परिजनों के हर संभव मदद के लिए दिया प्रधान सचिव गृह को दिशा निर्देश

 




पटना, 30 मार्च. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना स्थित अपने निवास स्थान पर पीरो निवासी शहीद मुजाहिदीन के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. उन्होंने प्रधान सचिव गृह को इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिया. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री निवास पर प्रधान सचिव,गृह आमिर सुब्हानी और जद यू नेता अशोक चौधरी भी मौजूद थे.

बताते चलें कि इसी वर्ष 12 फरवरी को CRPF के 49वी बटालियन के जवान मुजाहिद खान जम्मू-कश्मीर के करणनगर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे. उनकी शहादत के बाद उनके घर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था. शहीद के परिजनों ने सरकार द्वारा दिये गए 5 लाख के चेक को लेने से इंकार किया था जिसपर मामला गरमाया था और प्रभारी मंत्री ने शहीद के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री तक उक्त सम्बन्ध में कहने का वादा किया था. शहीद परिवार से मुलाकात कई अधिकारियों सहित कई पार्टी के नेताओं और सांसद ने भी मुलाकात किया था.

 

पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post