‘शहाबुद्दीन हार्डकोर टाइप A हिस्ट्रीशीटर’

By pnc Sep 16, 2016

सुप्रीम कोर्ट में  आज चंदा बाबू की ओर से याचिका दायर की गई है जिसमें शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती दी गई है. चंदा बाबू की ओर से ये याचिका दायर की है प्रशांत किशोर ने.

प्रशांत किशोर ने चंदा बाबू की ओर से दायर याचिका में कहा है कि




-शहाबुद्दीन हार्डकोर टाइप A हिस्ट्रीशीटर, जिसे सुधारा नहीं जा सकता.
-शहाबुद्दीन पर कुल 58 आपराधिक मामले हैं, जिसमें से 8 में दोषी करार दिया जा चुका है.
-नवंबर 2014 तक उनके खिलाफ मजिस्ट्रेट के सामने 27 और सेशन में 11 मुक़दमे लंबित हैं.
-हत्या के दो मामलों में शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है.
फ़िलहाल शहाबुद्दीन पर हत्या, हत्या का प्रयास, हत्या के उद्देश्य से अपहरण, जबरन उगाही, चोरी और खतरनाक हथियारों के साथ बलवा करने के मामलों में सुनवाई चल रही है.ऐसे शख्स को जमानत देकर हाई कोर्ट ने इस तथ्य को अनदेखा किया है कि शहाबुद्दीन के मन में कानून के लिए कोई सम्मान नहीं है.हाईकोर्ट के इस आदेश से इतने आपराधिक केसों में आरोपी होने के बावजूद शहाबुद्दीन ऐसे बाहर आ गया है जैसे उस पर कोई केस ही न हो.हाईकोर्ट का ज़मानत देने का आदेश कानून का मज़ाक उड़ाना है क्योंकि हत्या के केस में अभी तक गवाहों के बयान भी दर्ज नहीं हुए हैं.हाईकोर्ट ने इस तथ्य को भी अनदेखा कर दिया कि शहाबुद्दीन पर 13 मई 2016 को सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का भी आरोप है.

18 मई 2016 को सिवान जेल में छापे के दौरान उसके पास से 40 मोबाइल भी बरामद हुए.
सिवान जेल के भीतर से ही वह आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था इसके लिए उसे सिवान से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था. जेल में उससे कई राजनेता भी बिना अनुमति मिलते रहे हैं.

दरअसल, 2004 में शहाबुद्दीन द्वारा मारे गए दो भाइयों गिरीश और सतीश के मामले में शहाबुद्दीन को दिसम्बर 2015 में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी. वहीं इस मामले में इकलौते गवाह गिरीश और सतीश के इकलौते भाई राजीव रोशन की भी 16 जून 2014 को हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शहाबुद्दीन फ़िलहाल जमानत पर हैं और ये याचिका तीनों भाइयों के पिता चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ़ चंदा बाबू ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है. याचिका में बिहार सरकार को भी पार्टी बनाया गया है.⁠⁠⁠⁠

अब जरा पुराने दिनों को देख लें कि अपने गुरू के साथ शहाबुद्दीन कैसे रहते थे ..उनके साथ में रहने वाले लोग कौन और कैसे थे.

12650806_1238387346178573_9006890417300069284_n

By pnc

Related Post