आज देश के कोने- कोने में बैठा प्रत्येक व्यक्ति जान गया है कि पत्रकार राजदेव के हत्यारे का राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के बेटे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप और शहाबुद्दीन से उसके सम्बन्ध है.जो तस्वीरें वायरल हुई है उनमें अपराधी के साथ शहाबुद्दीन हैं तो तेज प्रताप भी है मो .कैफ है उस अपराधी का नाम .फोटो दिख जाने के बाद जिला प्रशासन क्या कर रहा है? सरकार क्या कर रही है? सोशल मीडिया औरचैनलों की ख़बरें बता रही है कि ये अपराधी है पर अपराधी गिरफ्तार नहीं हो रहा है.राज्य में राजनीतिक बयानबाजी के बीच जनता का ध्यान हटाना सारे नेताओं को आता है जिसका वो बिहार में फायदा उठा रहे है.कभी लालू के बोल निकल रहे हैं तो कभी नीतीश के.इन सबके बीच अपराधी खुलेआम घूम रहा है .एक पत्रकार की हत्या के जांच का आदेश देकर सरकार निश्चिन्त है. इधर सीवान पुलिस ने कहा कि वह राजद के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को नोटिस जारी कर पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के दो फरार संदिग्धों के सिलसिले में उनसे पूछताछ करेगी .