प्रदेश युवा जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ‘सेतु’ ने कहा है कि जिस राजद के 15 साल के शासन में बिहार अपराध व भ्रष्टाचार की आग में जला, उस राजद के सर्वेसर्वा बने श्री तेजस्वी यादव को आज बिहार में कानून-व्यवस्था की समस्या दिखना हास्यास्पद है। अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार तो आपकी पार्टी और आपके परिवार के शासन की यूएसपी रही है। आज बिहार में श्री नीतीश कुमार जी का शासन है और ‘अपराध व भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस’ नीतीश सरकार की यूएसपी है। बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में सजायाफ्ता व दूसरे में दोषी लालू जी तथा बेहिसाब बेनामी संपत्ति मामलों में पूरा परिवार राजद शासन की कारगुजारियों के दुष्परिणाम को ही झेल रहा है।
युवा जदयू प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राजद शासन के जंगलराज की बदनामी को पूरी दुनिया में बिहार ने झेला है। आपके शासन में कोई बाहरी बिहार आने से डरता था और शाम होते ही पूरे प्रदेश में सन्नाटा पसर जाता था। श्री नीतीश कुमार जी ने अपने सुशासन से बिहार में कानून का राज स्थापित किया है। साल-दर-साल बिहार में घटते अपराध के आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। आज बिहार में कोई भी, कभी भी, कहीं भी आ-जा सकता है। पेशेवर, व्यापारी और सैलानी बिहार आ-जा रहे हैं। तेजस्वी यादव स्वार्थ के खोपचे से बाहर निकलें और एक बार बिहार में घूमकर कानून-व्यवस्था का जायजा लें। सत्ता छीन जाने व खुद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होने से कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं हो जाती है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)