टीम इंडिया की 8 विकेट से शानदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा

By om prakash pandey Feb 17, 2018

टीम इंडिया की 8 विकेट से शानदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा

टीम इंडिया ने एक के बाद एक जीत हासिल कर क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की ढेर लगा दी है. इसी कड़ी में इंडिया ने उपमहाद्वीप से बाहर वनडे सीरीज को जीत अपना कब्जा कायम रखा.




#CenturionODI  8 विकेट से जीतने के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज़ पर 5-1 से किया कब्ज़ा, इस जीत के बाद बने कुछ रोचक और बड़े रिकॉर्ड्स…

1. पहली बार टीम इंडिया ने उपमहाद्वीप के बाहर एक वनडे सीरीज़ में जीते 5 मुक़ाबले (ज़िम्बाब्वे को छोड़कर)… सिर्फ़ दूसरी बार दक्षिण अफ़्रीका को घर में एक वनडे सीरीज़ में मिली 5 हार… इससे पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैचों की सीरीज़ में 5-1 से दी थी शिकस्त…

2. #SouthAfrica के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में किसी एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब #ViratKohli के नाम… #Kohli ने #England के #KevinPieterson के 458 रनों के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे…

3. बतौर कप्तान किसी भी एक द्विपक्षीय सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का #WorldRecord अब विराट कोहली के नाम… #Kohli ने #Australia के पूर्व कप्तान #GeorgeBailey के 478 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा…विराट कोहली ने सीरीज़ में 3 शतकों के साथ बनाए 558 रन… किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में इससे पहले सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड #RohitSharma (491 रन )के नाम था… कोहली दो टीमों के बीच वनडे सीरीज़ में 500+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी…

4. एक वनडे सीरीज़ में 3 शतक लगाने वाले विराट कोहली भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ़ दूसरे कप्तान…  49 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने भारत को दिलाई है 38 जीत, 10 मुक़ाबलों में मिली है हार और एक मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया…

5. #SAfrica के ख़िलाफ़ 6 मैचों की वनडे सीरीज़ में #KuldeepYadav (17) और #YuzvendraChahal (16) ने आपस में रिकॉर्ड 33 विकेट बांटे…6 मैचों में 5 बार #Proteas हुए ऑलआउट…

6. दक्षिण अफ़्रीका की सरज़मीं बनी #Indian गेंदबाज़ों की प्रयोगशाला… 🤪 एक नहीं… दो नहीं… तीन भारतीय गेंदबाज़ों ने इस सीरीज़ में किया अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन…

#YuzvendraChahal 5/22
#KuldeepYadav 4/23
#ShardulThakur 4/52

#SAvIND

साभार- सैयद इरशाद हुसैन

Related Post