गड़हनी. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र समेत क्षेत्र के विभिन्न गाँव मे बुधवार को कुल 130 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इनमें सबसे ज्यादा 60 वर्ष की उम्र से उपर के वरिष्ठ नागरिक व 45 वर्ष तक के लोग शामिल थे. वहीं लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया बन्धु ने भी कोविड का पहला डोज लिया. हिन्दुस्तान अखबार संवाददाता मुरली मनोहर जोशी,बोलता भोजपुर पोर्टल, बिरसा वाणी व सोनभद्र अखबार संवाददाता अविनाश कुमार राव और केवल सच मासिक पत्रिका के जिला ब्यूरो गुड्डू कुमार सिंह,चन्दन सोनी को भी कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया. स्वास्थ प्रभारी डॉ० रीता शर्मा ने बताया कि गड़हनी पीएचसी व प्रखंड क्षेत्र में कुल 130 लोगों को टीका लगाया गया.
गड़हनी में 5 लोगों का रिपोर्ट आया कोरोना पोजेटिव
प्रखंड में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 5 नए लोगों का रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आया है. पीएचसी प्रबन्धक अनिल कुमार ने बताया कि कुल 70 लोगों का कोरोना जाँच किया गया जिसमें 5 लोगों का रिपोर्ट पोजेटिव आया है.पोजेटिव लोगों को डॉक्टरी सलाह के बाद होम कोरेटाइन कर दिया गया है. बराप टोला,बजेन, सिकटी,गड़हनी धमनिया गाँव से एक एक व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट