पांच लाख भेजो और बेटी ले जाओ ,छात्रा का अपहरण




पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा का अपहरण

 परिजनों को कॉल कर मांगी 5 लाख फिरौती

आसपास के लोगों में दहशत का माहौल

कपड़ा व्यापारी के बेटी का अपहरण

राजधानी पटना से अपहरण की एक बड़ी खबर आ रही है. जहां कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा का अपहरण कर लिए जाने और परिजनों को कॉल कर ₹5 लाख फिरौती की मांग की गई है. फिरौती की रकम नहीं देने के पर छात्रा की हत्या करने की धमकी भी दी गई है. इतना ही नहीं दुःसहसी अपहरण कर्ताओं ने  कॉलेज छात्रा से उसके परिवार वालों को कॉल कर बात भी कराया है, जिसमें छात्रा ने अपनी जान बचाने की गुहार लगाइ है .फिलहाल फुलवारी शरीफ थाना ने मामला दर्ज कर प्रेम प्रसंग और अपहरण दोनों ही मामले पर शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि पटना के फुलवारी शरीफ सदर बाजार चौराहा के पास एक कपड़ा दुकानदार की बेटी का उस वक्त अपहरण कर्ताओं ने  अगवा कर लिया जब उसके पिता उसे कॉलेज आफ कमर्स छोड़ कर आए थे. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. अपहरण की जानकारी तब लगी जब देर शाम तक वह घर नहीं लॉट कर आई और उसके पिता के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल कर फिरौती की मांग की गई .इसके बाद कपड़ा व्यापारी के परिवार वालों में दहशत का माहॉल हो गया .इतने में इस मामले की जानकारी मिलते हैं पूरे फुलवारी शरीफ सदर बाजार में व्यापारियों में गहरा आक्रोश का माहौल है. मंगलवार की देर शाम तक कपड़ा व्यापारी का दुकान बंद नजर आया तो दुकानदारों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. इसके बाद लोगों ने पता लगाया तब पता चला कि कपड़ा व्यापारी के परिवार में बेटी का अपहरण हो गया है.

फुलवारी शरीफ थाना पुलिस अपहरण के बाद जिस नंबर से फिरौती की रकम की मांग की गई है उसका टावर लोकेशन पता करके हर पहलू पर तहकीकात करने में जुट गई है. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष सफिर आलम ने स्वीकार किया है कि एक कॉलेज छात्रा का अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है और फिरौती की मांग हो रही है. उन्होंने कहा कि हर पहलू पर तहकीकात की जा रही है. चूंकि मामला एक लड़की का है ऐसी स्थिति में पुलिस परिवार वालों की पहचान उजागर करने से बच रही है.

पटना से अजीत

By pnc

Related Post