ऐसे लाएं अधिक से अधिक मार्क्स
विद्यार्थियों के बढ़ते बोझ और परीक्षा का डर पर हुआ सेमिनार
आरा, 18 अप्रैल. परीक्षा का समय आते ही परीक्षा का डर बच्चों पर इस कदर हावी हो जाता है कि पढ़ाई में अव्वल छात्र भी मार्क्स के मामले में पिछड़ जाता है. विद्यार्थियों के इसी डर पर केंद्रित था सोमवार को बामपाली स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल का सेमिनार, जहाँ मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में 5 बिहार बटालियन NCC के कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बच्चों को कई टिप्स दिए. सकरात्मक गतिविधियों और ऊर्जा के लिए फेमस कर्नल जोशी ने “विद्यार्थियों के बढ़ते बोझ और परीक्षा का डर” विषय पर आयोजित सेमिनार में बच्चों को उनके भीतर से डर भागने के गुर बताए. उन्होंने कहा कि जब हम अच्छा काम करते हैं तो हमारे अंदर गर्व और अहंकार दोनों आता है तो उसमें से हमे गर्व को धारण करना है.उसी तरह अगर हम अच्छा काम दुसरो के लिए करते हैं तो समाज हमे सम्मान की नजर से देखता है. इसलिए ऐसे कार्य करने वाले लोगों के लिए हमे भी उन्हें सम्मान देना चाहिए.
2 घण्टे के अपने महत्वपूर्ण व्याख्यान में उन्होंने एकाग्रता, औऱ स्ट्रेस दूर भगाने के तरीकों को बताया. उन्होंने इस दौरान बच्चों से कुछ एक्सरसाइज भी करावाया. हँसने को उन्होंने दुनिया की सबसे बेहतरीन दवा बताया. बच्चों को उन्होने लाफिंग थेरेपी भी दी. परीक्षा के दौरान अधिकतम अंक लाने के लिए रिक्रिएशन और एकाग्रता के तरीकों को उन्होंने बच्चों को बताया. उन्होंने बच्चों को भविष्य का नेता कहा और उन्हें जीत हासिल करने की प्रेरणा दी. इस सेमिनार में 9वी और 10वी वर्ग के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
विद्यालय के संचालक हर्षित विजय जैन ने मोमेंटो भेंटकर कर्नल जोशी को सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर शिल्पी जैन,अनिता अरोड़ा,श्रीनाथ प्रसाद,धीरेंद्र श्रीवास्तव,राकेश पाठक, अरहिंत विजय जैन, तब्बसुम बानो, अरविंद ओझा, ख्याति प्रिया और ज्योति पांडेय सहित कई लोग शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने किया.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट