बिहार महिला क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शुरू: सतीश राजू




अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा हर साल होता है आयोजन

20 से 25 दिसंबर तक आयोजित 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप
पटना : पटना के राजकीय संस्कृत कॉलेज मैदान में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु खिलाड़ियों के चयन हेतु 2 दिवसीय ट्रायल प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों के उपस्थिति में हुआ.इस अवसर पर चयनकर्ता के रूप में ट्रायल अकादमी के सीईओ अंकुश राज, सलेक्शन कमेटी चेयरमैन अधिकारी एम एम प्रसाद, मुख्य चयनकर्ता पवन कुमार एवं डॉ मुकेश कुमार के उपस्थिति में ट्रायल हुआ.

उक्त अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा ने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में होने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ शुरू से ही खिलाड़ियों के हित में अग्रसर रहती है और बड़ा-बड़ा आयोजन कर खिलाड़ियों को मंच प्रदान करती है जिससे खिलाड़ी अपने जिला और राज्य ही नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन कर सके.

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जयंती पर 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन हेतु 2 दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया है जिसमे आज पूरे बिहार से लगभग 100 खिलाड़ियों ने शामिल हो कर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। राजू ने कहा की कल भी बिहार के अन्य जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा.

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राज शेखर, विकास कुमार गोल्डी, मिथिलेश पांडे, रिमझिम सिंह, कंचन कुमारी, समीक्षा कौशिक, मीनू प्रसाद, विकास सिंह, सुमित शर्मा, कुंदन कुमार, मोहित श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, कंचन कुमारी, डॉक्टर श्वेता, अजय कुमार मुन्ना एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे .

रवीन्द्र भारती

By pnc

Related Post