किशनगंज और कटिहार समेत बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी

सीमांचल की सीटों पर आज वोटिंग

किशनगंज और कटिहार में ओवैशी फैक्टर




पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव की प्रतिष्ठा दांव पर

पटना.. बिहार की पांच समेत 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. बिहार की सीमांचल की सीटों पर ओवैशी की उपस्थिति ने इंडिया और एनडीए दोनों के लिए बड़ा मुकाबला तय कर दिया है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी. किशनगंज से कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. ऐसे में मुख्य रूप से एनडीए के लिए इस बार का मुकाबला आसान नहीं है. पूर्णिया सीट पर राजद प्रत्याशी बीमा भारती और जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के बीच मुकाबले में पप्पू यादव की दावेदारी ने यहां चुनाव बेहद दिलचस्प बना दिया है. बांका लोकसभा सीट पर जदयू के गिरधारी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है. पिछले चुनाव में जयप्रकाश यादव दूसरे स्थान पर रहे थे. गिरधारी यादव ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इसबार भी उनका पलड़ा भारी दिख रहा है.

बात भागलपुर की करें तो भागलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा का मुकाबला जदयू के अजय मंडल के साथ है. अजय मंडल दो बार से सांसद हैं. 2019 एनडीए की क्लीन स्वीप में रोड़ा बने किशनगंज लोकसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी है. इस सीट पर मुस्लिम वोटर ही किसी प्रत्याशी की हार और जीत तय करते हैं. इस बार यहां कांग्रेस, जदयू, AIMIM, BSP, भारतीय समाज पक्ष दल और 7 निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं. वहीं कटिहार में कांग्रेस पार्टी के वर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद को कड़ी चुनौती मिल रही है. एआइएमआइएम के अख्तर इमाम और जदयू के मास्टर मुजाहिद की मौजूदगी से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

pncb

By dnv md

Related Post