इंडिया में सीटों का बंटवारा जल्द हो: नीतीश कुमार

By pnc Aug 28, 2023 #CM Bihar #nitish kumar




इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले बोले – मेरी कोई इच्छा नहीं

मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनेवाली इंडिया गठबंधन की बैठक  

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कोई इच्छा नहीं है, बस सीटों का बंटवारा जल्द हो, कौन कहां से लड़ेगा तय हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेकहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में कुछ और दल शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम विपक्षी एकता की अगली बैठक में भाग लेने मुंबई जा रहे हैं.वहां हम सब दोबारा एक साथ मिल बैठकर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी पर निर्णय लेंगे.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. हम तो शुरू से यह बात बोल रहे हैं. हम सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं. हम चाह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव की सीटों का बंटवारा जल्द हो और तय हो जाए कि कौन-कौन, कहां-कहां से लड़ेगा.

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष क्या बोलता है, उसका कोई मतलब नहीं है। भाजपा के लोग क्या बोलते हैं,हम  ध्यान नहीं देते .’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भाजपा के लोग जान रहे हैं कि हम इतने लोगों को एकजुट कर रहे हैं तो उनको नुकसान होनेवाला है। इसलिए भाजपा के लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको सिर्फ काम करना है. काम से ही मतलब रखते हैं. दिन कोई मायने नहीं रखता है. मालूम हो कि विपक्षी एकता पर अगली बैठक मुंबई में एक सितंबर को होनी है। इससे पहले दो बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी, जिसमें 15 दलों के शीर्ष नेता भाग लिये थे. दूसरी बैठक मेंबेंगलुरु में 17-18 जुलाई को हुई थी, जिसमें 26 दलों के नेता शामिल हुए थे. इसी बैठक मेंविपक्षी महागठबंधन का नाम ‘इंडिया’ दिया गया था.

PNCDESK

By pnc

Related Post