SDRF ने बच्ची को दी नई जिंदगी

By Amit Verma Jul 18, 2017 #SDRF HAJIPUR

काली घाट (सोनपुर) में एक लड़की को डूबने से बचाया

SDRF ने डूबती लड़की की बचाई जान




सोनपुर के काली घाट पर अपने बड़ी बहन के साथ गंडक स्नान के लिए आई 7 साल की लड़की प्रिया लहर में समा गई. उस समय उसकी बड़ी बहन नदी से घाट पर जा चुकी थी और उसकी नज़र छोटी बहन पर नहीं थी. प्रिया नहाते-नहाते नदी के पानी के धारा में आ गयी और डूबने लगी. डूबते- डूबते उसका सारा शरीर पानी में समा गया और वो धारा के साथ बहने लगी.

कुछ दूर पर सतर्क SDRF के जवान को पानी के सतह पर केवल सिर का बाल दिखाई पडा. SDRF के कांस्टेबल राकेश ने डूबने की घटना की आशंका से वहां छलांग लगाई. डूबते हुई लड़की को उठाया और उसको पानी से निकाला. प्रिया के पेट से पानी निकाला गया. इसके बाद प्राथमिक उपचार दे कर SDRF ने BDO और सर्किल ऑफिसर को लड़की को सौंप दिया. बचाई गयी लड़की प्रिया की उम्र 7 साल तथा पिता का नाम प्रमोद कुमार राय है. वो हसी टोला, सबलपुर, सोनपुर की रहने वाली है. इस प्रकार SDRF के निडर और कर्तव्यनिष्ठ कार्मिक ने अपनी सूत्र वाक्य “आपदा सेवा धर्म ” की सार्थकता साबित की.

बता दें कि सोनपुर में काली घाट और 2 अन्य घाट पर SDRF की तैनाती सावन के समय गंडक स्नान के लिए उमड़ती भीड़ के समय डूबने के घटनाओं के मद्देनजर की गई है.

Related Post