व्ही एन शर्मा इंस्टीच्युट में राज्य स्तरीय स्काउट ट्रेनर मीट आयोजित
खगौल स्थित व्ही एन शर्मा इंस्टीच्युट में सोमवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह एचडब्ल्यूबी रीयूनियन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन दीप जलाकर दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ एवं जिला आयुक्त (स्काउट) अवधेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में ईसीआर राज्य (जोन) के दानापुर, धनबाद, मुगलसराय, सोनपुर, समस्तीपुर व गड़हरा जिला संघ के दर्जनों एचडब्ल्यूबी स्काउटर्स ने हिस्सा लिया. इसके आलावा मीट में स्काउट गाइड की प्रगति और और आने वाले समय में आयोजित होने वाले कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीनियर डीपीओ एवं जिला आयुक्त (स्काउट) अवधेश कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही मानव जीवन की सार्थकता है. स्काउट गाइड निस्वार्थ भाव से जरुरतमंदों की सेवा करते हैं. इसके अलावा अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे.
इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त प्रीतम दत्ता ने संगठन के क्रिया कलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर एलटी नन्द कुमार मेहता, दानापुर जिला संगठन आयुक्त शकील अहमद, सहायक सचिव विकास कुमार, सीनियर स्काउटर्स धर्मेन्द्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार व विजय कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ईसीआर के राज्य संगठन आयुक्त प्रीतम दत्ता ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त नीरज चन्द्र मिश्रा ने किया. इससे पूर्व कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला सचिव बीबी पाण्डेय ने दिया और आगंतुकों का आभार जताया.