विज्ञान प्रदर्शनी आज, 500 बच्चों के प्रजेक्ट्स शामिल

बालदिवस के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी आज

प्रदर्शनी में शामिल होंगे बच्चों द्वारा बनाये गए 500 प्रोजेक्ट्स




आरा, 15 नवम्बर. स्थानीय ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय शुभ नारायण नगर, मझौवाँ, आरा में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन (बाल दिवस) के अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पं0 जवाहरलाल नेहरू के तैल्य-चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे. भारत के स्वतंत्रता की लड़ाई में उन्होंने अद्वितीय योगदान दिया था. वे एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ एक बड़े लेखक भी थे. उनके द्वारा कई पुस्तकें लिखी गई है.

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने बताया कि “बाल दिवस” के उपलक्ष्य में मंगलवार को विद्यालय परिसर में “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर “विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन किया जाएगा. “विज्ञान प्रदर्शनी” में बतौर उद्घाटनकर्ता राघवेन्द्र प्रताप सिंह (पूर्व कैबिनेट मंत्री, बिहार सरकार सह वर्त्तमान विधायक, बड़हरा विधान सभा), और मुख्य अतिथि राज कुमार (जिलाधिकारी, भोजपुर) होंगे. अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह करेंगे.

प्रदर्शनी 11:00 बजे 04:00 बजे तक अवलोकन के लिए रहेगा. “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर आयोजित इस “विज्ञान प्रदर्शनी” में लगभग 2000 (दो हजार छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्ट, पोस्टर, मॉडल तथा विज्ञान व तकनीक से सम्बन्धित उपकरण बनाकर विद्यालय में जमा किया है. विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों तथा कला शिक्षकों द्वारा चयनित लगभग पाँच सौ प्रोजेक्ट, पोस्टर, मॉडल व अन्य मशीनरी उपकरणों को इस “विज्ञान प्रदर्शनी” में स्थान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि “बाल दिवस” के उपलक्ष्य में आयोजित इस “विज्ञान प्रदर्शनी” का उद्वेश्य छात्र-छात्राओं अभिभावकों तथा आमलोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करता है.

PNCB

Related Post